Sad News : Bollywood पर छाई शोक की लहर,इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा

Sad News : फिल्म और टीवी एक्टर Rituraj Singh का निधन हो गया है। 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण एक्टर को जान गवानी पड़ी। एक्टर के निधन पर पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। वहीं,  कई स्टार्स ऋतुराज सिंह के डेथ की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

Rituraj Singh ने अपने एक्टिंग करियर में कई स्टारर्स के साथ काम किया। टीवी से लेकर फिल्म तक, उनका एक शानदार करियर ग्राफ रहा है। ऐसे में कई स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Read More: Sad News : टीचर के पनिसमेंट से 10 साल के बच्चे की मौत,सदमे में माता -पिता

Sad News : ऋतुराज सिंह के निधन पर अरशद वारसी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर ने कहा, “मैं ये बात जानकर बेहद दुखी हूं। हम एक बी बिल्डिंग में रहते थे, प्रोड्यूसर के तौर पर वो मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे। एक अच्छा दोस्त और शानदार एक्टर को खो दिया…तुम्हारी याद आएगी भाई…।”

मनोज बाजपेयी ने दी श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी ने भी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “ये कैसे सच हो सकता है रिट्ज? सुबह उठते ही ये दिल तोड़ देने वाली खबर मिली। मेरे दोस्त आपकी आत्मा को शांति मिले! ॐ शान्ति।”

वरुण धवन ने लिखा नोट

Sad News : Rituraj Singh ने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन के साथ काम किया था। इस फिल्म में वो एक्टर के पिता के किरदार में थे। ऐसे में वरुण ने भी ऋतुराज के निधन पर श्रद्धांजलि दी। एक्टर ने कहा, “ऋतुराज सर के साथ काम करने का बेहद शानदार अनुभव रहा और कुछ महीने पहले ही बेबी जॉन के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी। ओम शांति।”

Read More;Sad News : आमिर खान पर टुटा दुखों का पहाड़,छोटी बेटी ने कहा दुनिया को अलविदा

दुखी हुए सोनू सूद

Rituraj Singh के निधन से एक्टर सोनू सूद को भी दिखी किया। उन्होंने एक्टर की एक मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की और कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले भाई।”

यह भी पढ़ें- Rituraj Singh Death: इरफान खान-आर माधवन संग खूब जमी थी ऋतुराज की जोड़ी, बन चुके हैं वरुण धवन के ‘खडूस’ पिता

विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट

Sad News : द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ऋतुराज सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “ऋतुराज, मेरे दोस्त, आपने ऐसा होने कैसे दिया। कितना बाकी था… एक आर्टिस्ट कभी नहीं मरता। ॐ शान्ति।”

हंसल मेहता को नहीं हुआ यकीन

Sad News : फिल्ममेकर हंसल मेहता के लिए Rituraj Singh के निधन पर यकीन करना आसान नहीं है। उन्होंने एक्टर के लिए एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “ऋतुराज, मैं इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं। के स्ट्रीट पाली हिल में मैंने उन्हें डायरेक्ट किया था, इस सफर में हम अच्छे दोस्त बन गए थे। आपके साथ वक्त बिताए हुए काफी वक्त हो गया है, लेकिन मेरे पास कई अच्छी यादें हैं। शानदार एक्टर और जिंदादिल इंसान। अचानक और बहुत जल्दी चले गए।”

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज