Sad News : टीचर के पनिसमेंट से 10 साल के बच्चे की मौत,सदमे में माता -पिता

 Sad News :  ओडिशा  के एक सरकारी स्कूल में टीचर की दी हुई सजा पूरी करते समय कक्षा-4 के एक बच्चे की मौत हो गई है. जाजपुर जिले के ओराली गांव में टीचर ने 10 साल के बच्चे को सिट-अप्स लगाने की सजा दी थी. बच्चा सिट-अप्स लगाने के दौरान बेहोश होकर गिर गया. उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उसे कटक में SCB मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बच्चे की मौत का कारण हार्ट फेल होने की संभावना जताई है.

Read More:Shocking : बॉयफ्रेंड के मोबाइल गैलरी में मिलीं 13 हजार न्यूड तस्वीरें, लड़की के उड़े होश

 

 Sad News : यह घटना जाजपुर जिले के रसूलपुर ब्लॉक के गांव ओराली में सूर्य नारायण नोडल अपर प्राइमरी स्कूल में मंगलवार दोपहर हुई है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा-4 में पढ़ने वाला 10 साल का रुद्रनारायण सेती पढ़ाई के समय दोपहर 3 बजे स्कूल परिसर में साथियों के साथ खेल रहा था. इस दौरान वहां पहुंचा एक टीचर यह देखकर नाराज हो गया. टीचर ने रुद्र को सिट-अप्स लाने की सजा दे दी. सिट-अप्स लगाने के दौरान रुद्र बेहोश हो गया. उस समय टीचर वहां नहीं थे.

Read More:CRIME NEWS : मानव कंकाल के रहस्य का हुआ पदार्फाश, आरोपी गिरफ्तार

 

 Sad News : रुद्र के बेहोश होने पर वहां मौजूद बाकी बच्चे दौड़कर उसके घर पहुंचे, जो स्कूल के करीब ही है. बच्चों से जानकारी मिलने पर रुद्र के माता-पिता तेजी से वहां पहुंचे और टीचर के साथ बेहोश रुद्र को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए. स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने रुद्र की गंभीर हालत देखकर उसे कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के लिए रेफर कर दिया. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के डॉक्टरों ने भी रुद्र को कटक स्थित SCB मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मंगलवार रात में मां-बाप रुद्र को लेकर कटक पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button