Shocking : अनूठा विवाह बना चर्चा और कौतुहल का केंद्र ,11 जगहों से आएगी बारात
Shocking : अक्षय तृतीया (10 मई) के अबूझ सावे पर राजधानी में शादी-विवाह सहित विभिन्न समाजों की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। वहीं, एक अनूठा विवाह भी होगा, जिसमें 11 जगहों से बारात आएगी। इनमें भगवान शालिग्राम, भगवान जगदीश, गोपीनाथजी, नृसिंह जी और भगवान गिरधारी दूल्हे के वेश में बारातियों के साथ आएंगे। उनका विधि-विधान से माता तुलसा से विवाह होगा। आमेर क्षेत्र में होने वाले इस विवाह से पूर्व हल्दी-मेहंदी की रस्म के साथ ही मंगलवार को महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। उधर, बुधवार को लग्न-सगाई तथा गुरुवार को चाक-भात का कार्यक्रम होगा। आयोजन की तैयारियां पूरे क्षेत्रवासी जोर-शोर में जुटे हैं। साथ ही भगवान गिरधारी को दूल्हा स्वरूप में देखने को भी आतुर हैं। साथ ही समूचा आयोजन क्षेत्र में चर्चा और कौतुहल का केंद्र बना हुआ है।
Read More : Yeh Meri Family : ‘ये मेरी फैमिली’ के नए सीजन में OTT पर डेब्यू करने जा रही Juhi Parmar
Read more : Shocking : मृत्यु भोज में10 किलो मटन मांग स्वीकार नहीं करने पर,दो दिन तक नहीं किया गया महिला का अंतिम संस्कार
इन जगहों से आएगी बारात
खेडी गेट, गांधी चौक, सराय बावड़ी, कुंडा मोड, मीणों का मोहल्ला, पीली की तलाई, भटफोड़ा, बड़ा देवरा, नई माता, शिव कुंडा, केशवराय सागर रोड।