Shocking News : कोटेदारों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई ,नई तौल मशीन पर राशन की जगह तौल रहा था गिट्टी

Shocking news
Shocking news

Shocking Newsकोटेदारों की मनमानी के खिलाफ जनता ने आवाज उठानी शुरू कर दी है। जहां लोग जागरूक होकर सही तौल पर राशन मांग रहे हैं वहां आपूर्ति विभाग जांच करा रहा है। भटहट के जैनपुर में बुधवार को कोटे की दुकान को अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

वह नई तौल मशीन पर राशन की जगह गिट्टी तौल रहा था। ब्लाक में पहले भी एक दुकान निलंबित हुई थी। हालांकि अब भी कई कोटेदार नई व्यवस्था के बाद भी तौल में मनमानी कर रहे हैं। आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सही तौल पर राशन न देने वाले कोटेदारों पर हर हाल में कार्रवाई होगी।

Read More:Shocking : पिता की मृत्यु के बाद उनके सामान में मिला कुछ ऐसा,कि घर वालों को घबराकर बुलानी पड़ी सेना

Shocking Newsभटहट संवाददाता के अनुसार मार्च से ई पास मशीन से जुड़ी नई तौल मशीन से राशन वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है। ग्राम पंचायत जैनपुर में कोटेदार नई तौल मशीन पर पहले से ही गिट्टी से भरे बोरों को रखकर तौल की प्रक्रिया पूरी कर देता था, लाभार्थियों को पुरानी तौल मशीन से कम राशन देता था। गांव के अमरजीत कनौजिया ने इसकी शिकायत डीएम और आयुक्त खाद्य एवं रसद से की थी। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान का छोटा भाई कोटे की दुकान का संचालन करता है।

Shocking Newsबता दें कि शिकायतकर्ता अमरजीत कनौजिया ने जिलाधिकारी एवं आयुक्त खाद्य एवं रसद को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि कोटेदार मुन्नीलाल की दुकान का संचालन ग्राम प्रधान के छोटे भाई द्वारा वर्षों से किया जाता है। नई तौल मशीन पर बोरे में गिट्टी भरकर लाभार्थियों से ई पास मशीन पर फिंगरप्रिंट लिया जा रहा था। पर्ची निकलने के बाद लाभार्थियों को पुरानी मशीन से 20 मीटर की दूरी पर राशन दिया जा रहा था। विरोध करने पर अभद्रता की गई।

Read More:Shocking : चलती ट्रेन का हैंडल पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खतरनाक स्टंट करने लगा युवक ,फिर जो हुआ देख कांप जाएगी रूह

Shocking Newsआपूर्ति निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि घटतौली की शिकायत हुई थी। इस आधार पर 27 लाभार्थियों का बयान दर्ज किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर रिपोर्ट भेजी गई थी। जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया है।

तौल सही न मिल रहा हो तो करें शिकायत

जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तौल को पारदर्शी बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। यदि कोटेदार मनमानी कर रहे हैं तो इसकी शिकायत करें। आपूर्ति विभाग जांच कर कार्रवाई करेगा।

Related Articles

Back to top button