Sad News : फिल्म जगत के लिए बुरी खबर,इस मशहूर डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
Sad News : फिल्म जगत के लिए एक और बुरी खबर है. अमनदीप और डॉली सोही की मौत के बाद फिल्ममेकर Surya Kiran का निधन हो गया है. सूर्य किरण जॉन्डिस से पीड़ित थे. सूर्य किरण कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और बिग बॉस तेलुगू में भी हिस्सा ले चुके हैं. 51 साल के डायरेक्टर के निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड है.
Read More:Bollywood : एक्सीडेंट के बाद इस एक्ट्रेस ने खोई याददाश्त,खुद को नहीं पहचान पा रहीSad News
स्पोक्सपर्सन ने खबर की कंफर्म
Sad News : Surya Kiran की मौत की खबर उनके स्पोक्सपर्स ने ट्वीट करके कंफर्म की. पीआरओ सुरेश ने ट्वीट किया- ‘डायरेक्टर सूर्य किरण का निधन हो गया है वो जॉन्डिस (पीलिया) से पीड़ित थे. इन्होंने तेलुगू फिल्म ‘सत्यम’, ‘राजू भाई’ जैसी कुछ फिल्मों का निर्देशन किया था. इतना ही नहीं ‘बिग बॉस’ तेलुगू के भी कंटेस्टेंट रहे.’ Surya Kiran की मौत की खबर उनके फैंस के लिए तगड़ा झटका है. सूर्य किरण ने अपने करियर में डायरेक्शन की तरफ रुख करने से पहले शुरुआती दिनों में करीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय भी किया था.
Read More:Bollywood की सबसे बदनसीब एक्ट्रेस,चार कंधे भी नसीब नहीं हुए,ठेले पर ले जानी पड़ी लाशSad News
2003 में बनाई ‘सत्यम’
Sad News : कई फिल्मों में काम करने के बाद Surya Kiran ने साल 2003 में ‘सत्यम’ फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इस फिल्म में सुमंत और जिनेलिया थीं. ये फिल्म सुपरहिट रही थी और थियेटर में करीबन 150 दिन तक चली थी. इसके अलावा साल 2006 में Brahmastram,2007 में ‘राजू भाई’ और 2020 में ‘चैप्टर 6’ बनाई. इसके बाद ‘बिग बॉस’ तेलुगू में साल 2020 में आए. आपको बता दें, Surya Kiran की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है और सोशल मीडिया पर नम आंखों से फिल्म मेकर को श्रद्धांजलि दे रहा है.