DA Hike : सरकार ने लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया बड़ा तोहफा,महंगाई भत्तेमें 4 फीसदी की वृद्धि का ऐलान

DA Hike
DA Hike

DA Hike : गुजरात के लाखों सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी वृद्धि का ऐलान किया है।यह जुलाई 2023 से लागू होगा, ऐसे में जुलाई से फरवरी तक का एरियर 3 किस्तों में दिया जाएगा। इसके अलावा एनपीएस में कर्मचारियों और राज्य सरकार के योगदान को लेकर बदलाव किया गया है, वही एलटीसी की घटना में भी परिवर्तन किया गया है।

Read More:DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोत्तरी

4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा,, 3 किस्तों में होगा एरियर का भुगतान

  • सीएमओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के व्यापक हित में निर्णय लेते हुए उन्हें 1 जुलाई 2023 से केंद्रीय आधार पर महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि का लाभ देने की घोषणा की है।इस वृद्धि के बाद राज्यकर्मियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।
  • कुल 4.45 लाख कर्मयोगियों और लगभग 4.63 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी राज्य सरकार, पंचायत सेवा और अन्य के पेंशनभोगियों को इस महंगाई भत्ते की वृद्धि का लाभ मिलेगा। 8 महीने यानी 1 जुलाई 2023 से फरवरी-2024 तक के महंगाई भत्ते की अंतर राशि का भुगतान तीन किश्तों में वेतन के साथ किया जाएगा।

मार्च से मई के बीच होगा 8 महीने के एरियर का भुगतान

DA Hike : चुंकी 4 फीसदी महंगाई भत्ते की नई दरें जुलाई 2023 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई 2023 से लेकर फरवरी 2024 माह तक का एरियर 3 बराबर किस्तों में मार्च से मई तक भुगतान किया जाएगा। इसके तहत कर्मचारियों को जुलाई-2023 से सितंबर-2023 तक की अंतर राशि मार्च-2024 के वेतन के साथ, अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक की बकाया राशि अप्रैल-2024 के वेतन के साथ और जनवरी और फरवरी-2024 के महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान मई-2024 के वेतन के साथ किया जाएगा।

Read More: DA Hike : कर्मचारी-पेंशनरों के लिए खुशखबरी,जल्द होगी महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी

DA Hike : सीएमओ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नई पेंशन योजना (NPS) के तहत कर्मचारियों के 10% योगदान के मुकाबले राज्य सरकार के योगदान को बढ़ाकर 14% करने का भी निर्णय लिया है।वही कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के वेतनमान के बजाय सातवें वेतन आयोग के संशोधित वेतन के अनुसार एलटीसी के लिए 10 अर्जित अवकाश का नकद रूपांतरण भुगतान देने का भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब तक एलटीसी की गणना छठे वेतन आयोग के वेतनमान के अनुसार की जाती थी जो अब से सातवें वेतन आयोग के अनुसार होगी

Read More:DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी,जल्द मिलेगा अटका हुआ DA और DR!

DA-NPS पर ऐलान के प्रमुख बिंदु:

  • 1 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता 4% बढ़ा।
  • तीन किस्तों में एरियर का भुगतान
  • जुलाई-2023 से सितंबर-2023 तक की अंतर राशि मार्च-2024 के वेतन के साथ ।
  • अक्टूबर से दिसंबर 2023 तक की बकाया राशि अप्रैल-2024 के वेतन के साथ ।
  • जनवरी फरवरी-2024 के महंगाई भत्ते की बकाया राशि मई-2024 के वेतन के साथ ।
  • एनपीएस में अब कर्मचारी को 10% अंशदान तो राज्य सरकार 14% अंशदान देगी।
  • एलटीसी की गणना अब सातवें वेतन आयोग के वेतनमान के अनुसार ।

Related Articles

Back to top button