Ajab-Gajab : कुएं से निकलता है सोना,कोई अपने पास नहीं रख पाता,वजह जान उड़ जायेंगे होश
Ajab-Gajab : वैसे तो इस दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब चीज है.जिसको सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.ऐसी एक अजीबोगरीब चीज आज हम आपको बताने वाले जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे.दरअसल, झारखंड की राजधानी रांची के नगरी में एक कुआं स्थित है.कहा जाता है इस कुएं से सोना निकलता है.लेकिन फिर भी सोना को कोई अपने पास रख नहीं पाता.कुएं के समीप स्थित शिव मंदिर के पुजारी देवेंद्र ने लोकेल 18 को बताया यह कुआं काफी प्राचीन है.इस कुएं से सोने का कण निकलता है.लेकिन कोई इस सोने के कण को अपने पास रख नहीं पाता.दरअसल, कुएं से ही झारखंड की सबसे लंबी नदी स्वर्णरेखा निकलती है.यह स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थल है.सोना निकलने के कारण ही नदी का नाम स्वर्णरेखा पड़ा.
Read More:Ajab-Gajab : प्रेग्नेंसी चौथे महीने में ही पैदा हो गई बच्ची, वजन सिर्फ 328 ग्राम ! डॉक्टर्स भी हैरान
पुजारी देवेंद्र बताते हैं दरअसल, यह कुआं काफी धार्मिक है.लोग यहां पूजा पाठ करते हैं.मान्यता है कि कुआं में साक्षात् देवी का आशीर्वाद प्राप्त है.पूरे नगरी प्रखंड में किसी भी धार्मिक कार्य के लिए इस कुएं का पानी का इस्तेमाल होता है.लोग इस कुएं के पानी को पूजते हैं.इसीलिए कोई भी सोने के कण को अगर अपने पास रखना चाहे तो उसके साथ कोई हादसा हो जाता है.उन्होंने आगे बताया ऐसा कई बार हुआ है कि कुएं से पानी निकालते समय कुछ सोने के कण हाथ में आ जाते हैं.लेकिन लोग उसे वापस कुएं में ही डाल देते हैं.एक दो बार ऐसा देखा गया है कि एक दो लोगों ने सोने के कण को अपने पास रखना चाहा.तो लौटते समय उनके साथ गंभीर हादसा हो गया.लेकिन अब लोग ऐसा बिल्कुल नहीं करते.
Read More:Ajab -gajab : बच्चे के लिए भगवान बना डॉक्टर, दान किये Bone Marrow,लोगों ने किया जमकर तारीफ़
कुएं की गहराई नहीं नाप पाया कोई
पुजारी देवेंद्र बताते हैं पूरे नगरी प्रखंड में धान की खेती होती है.पूरे खेत में इसी कुएं का पानी का इस्तेमाल होता है.आश्चर्य की बात यह है कि इस कुएं का पानी कभी नहीं सूखता.चाहे भीषण गर्मी ही क्यों ना पड़े.इसके अलावा इस कुएं में तय सीमा में पानी सालों भरा रहता है.उस तय सीमा के नीचे ना पानी जाता है और ना ऊपर आता है.साथ ही कुएं की गहराई आज तक कोई नाप नहीं पाया है. उन्होंने आगे बताया इतना गहरा होने के बावजूद भी आज तक इस कुएं में कोई डूब कर नहीं मारा है और अगर गलती से कोई गिर भी जाए तो आसानी से बाहर निकल जाता है.इसीलिए लोग इसे चमत्कारी कुआं भी कहते हैं और इसको काफी श्रद्धा और आस्था के साथ पूजते हैं.