Assembly Election : रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टिकट, भारी मतों से जीत का दावा

रायपुर। Assembly Election : पूर्व सांसद और दो बार के महापौर सुनील सोनी को भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण से हो रहे उपचुनाव के लिए टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी रायपुर दक्षिण की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी को भारी मतों से विजयी बनाएगी।
Read More : Cg Assembly Election Result : ओपी चौधरी ने सीएम बनने से किया इनकार!, अरुण साव के नाम पर लग सकती है मुहर
Assembly Election : भाजपा की जारी सूची में असम, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, और पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के उम्मीद्वार शामिल हैं।
सूची के जारी होते ही प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। प्रदेश सहित राजधानी रायपुर में सुनील सोनी चर्चित नाम है। जिसके चलते भाजपा ने एक बार फिर सुनील सोनी पर भरोसा जताया है।