Asia Cup 2023 : पाक-बांग्लादेश मैच के दौरान बत्ती गुल, अचानक फ्लडलाइट हुई
लाहौर। Asia Cup 2023 : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर फोर चरण के मुकाबले को बुधवार को कुछ समय के लिये रोकना पड़ा जब गद्दाफी स्टेडियम की एक फ्लडलाइट अचानक बंद हो गयी।
दरअसल, बांग्लादेश के 194 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने पाकिस्तान के बल्लेबाज उतरे थे। अभी पांच ओवर ही फेंके गये थे कि स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई। अंपायरों ने कम रोशनी के कारण मैच को रोक दिया। स्टेडियम के तकनीकी स्टाफ ने आनन फानन में आयी बाधा को दूर किया मगर इसके चलते 20 मिनट का खेल खराब हुआ।
Read More : Asia Cup 2023 : 10 को टीम इंडिया की पाकिस्तान से फिर भिड़ंत, भारत करेगा हिसाब बराबर…रोमांचक रह सकता है मुकाबला
Asia Cup 2023 : खेल रोके जाने के समय पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने बगैर नुकसान के 15 रन बनाये थे। इससे पहले बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर के खेल में 193 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।