ind vs ast t20 : छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का विवादों से है गहरा रिस्ता, BCCI का खोता जा रहा भरोसा

Ind vs Ast t-20 : प्रदेश का इकलौता वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम और छत्तीसगढ़ खेल एसो. का हमेशा से विवादो से गहरा रिश्ता रहा है। चाहे बिजली बिल बकाया का मामला हो या फिर सुरक्षा की बातें हो। इस तरह की घटनाएं आम हो गई है। जिसके चलते बीसीसीआई वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम को खेल उपलब्ध कराने में लाख दफे सोचने लगा है।

किस्मत से झोली में आ गिरी मैच को भी बिना विवादों के छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन नहीं करा पा रहा है। वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम का 3.16 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। जिसके चलते बिजली विभाग ने स्टेडियम की बिजली काट दी है। आज होने जा रहे टी-20 मैच जनरेटर के भरोसे कराये जा रहे हैं।

Read More : Ind vs Ast T-20 : टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर चला पुलिसिया डंडा

ind vs ast t-20 : बिजली बिल बकाया का मामला कुणाल शुक्ला सहित कई लोगों ने उठाया था। इतना ही नहीं मामले की शिकायत राज्यपाल से भी की गई थी। जिसके बाद बिजली विभाग ने ये फैसला लिया है।

Ind vs Ast t20
Ind vs Ast t20

इतना ही नहीं स्टेडियम में लगे लार्ज साइज एलईडी बंद पड़े हैं। स्माल एलईडी से दर्शकों को काम चलाना पड़ेगा। बिजली बिल राशि वर्तमान माह या वर्ष की नहीं ये बकाया राशि 2009 का बताया जा रहा है। जिसके चलते पांच साल तक बीच में बिजली काट दी गई थी।

वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हुये आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में सेंध लग गया था। मैच के दौरान मैच देखने पहुंचे प्रशंसक मैदान अंदर घुसकर खिलाड़ी से हाथ मिलाने लगा।

 

Related Articles

Back to top button