Yaariyan 2 के एक्टर्स पहुंचे जयपुर,शेयर की फिल्म की स्टोरी ,बताया कैसे अलग होगी यारियां से यह फिल्म

Yaariyan 2
Yaariyan 2

फिल्म Yaariyan 2 हो रही 20 अक्टूबर को रिलीज । मूवी के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट जयपुर पहुंची। एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार, एक्टर मीजान जाफरी और पर्ल एस पूरी के लीड रोल वाली इस मूवी को लेकर एक्टर्स ने कहा कि उन सभी के लिए ये फिल्म काफी खास है। कई सीन तो इस मूवी में ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा याद रहेंगे। स्पेशली लगातार बारिश में शूट करना। वहीं, रेप केस में फंस चुके टीवी एक्टर पर्ल एस पूरी ने बताया- यह बहुत मुश्किल समय रहा, मैं नहीं चाहता हूं कि कोई और भी ऐसे दिन देखे।

यारियां से कैसे अलग होगी यह फिल्म?

दिव्या ने बताया- Yaariyan 2 की कहानी राधिका राव और विनय सप्रू ने लिखी है। उन्होंने ही इसे डायरेक्ट किया। जब वे कहानी लेकर आए तो मुझे कास्ट करना चाहते थे। मैं इसको लेकर खासी एक्साइटेड थी। यह यारियां के प्लॉट से मैच करती थी। यह कजिन (चचेरे भाई-बहन) की फ्रेंडशीप पर आधारित है। इसे कजिन की यारियां कह सकते है।

फिल्म की टैगलाइन भी यह है कि फ्रेंड्स बाय चॉइस, कजिंस बाय ब्लड। यह बहुत नया कॉन्सेप्ट है। आज तक हिन्दी पर्दे पर कजिन की यारियां नहीं दर्शाई गई है। मेरे लिए चैलेंज यही था कि मैं यह रोल अच्छे से निभा सकूं। अभी फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है। यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

अब तक की जर्नी किस तरह की रही, कितना सीखा, कितना आगे बढ़े?

मिजान जाफरी ने बताया- इसमें मेरा बहुत अलग किरदार है। यारियां में शिखर नाम का किरदार कर रहा हूं। यह बहुत खास फिल्म रही है। इसके लिए हम पूरे एक साल शूटिंग करते रहे। मुंबई में शूट किया। मेरा किरदार शिमला से मुंबई आता है। बाइक राइडिंग से जुड़ा किरदार है। ऐसे में डर्ट बाइक राइडिंग सीखी। यह बहुत चैलेंजिंग था। किरदार का पूरा क्रेडिट डायरेक्टर राधिका राव और विनय सप्रू को जाता है।

जाफरी फैमिली से होना, कितना प्रेशर देता है?

मीजान ने बताया- लोगों से आपको काफी टैग्स मिलते रहते है, लेकिन यह आपकी जिम्मेदारी होती है कि फिल्म के जरिए अपनी एक अलग पहचान बनाएं। मैं यही कोशिश करता हूं कि अलग-अलग किरदार करूं। उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाऊं। मलाल, हंगामा-2 और यारियां फिल्म मेरी पूरी जर्नी है। जिस तरह से मुझे दिखाया गया है, वह मेरे लिए बेस्ट है।

मीजान ने बताया- लोगों की एक्सप्टेशन तो हमेशा रहेगी। जो टैग लग जाता है, फैमिली के नाम है। हालांकि, इसका मेरे पर कोई प्रेशर नहीं है। उस बात से खुश हूं कि ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता हूं। शुक्रगुजार हूं कि दादा और बाबा से बहुत कुछ सीखने को मिला। कोशिश यही रहेगी कि उनका नाम रोशन कर सकूं।

Read More:Jhanvi Kapoor ने पहने ऐसे कपड़े की दिखने लगा सब कुछ, शर्म से हो रही पानी-पानी

फिल्म से किस तरह का जुड़ाव रहा, अपने अनुभव बताएं?

पर्ल एस पुरी ने बताया- आज जो भी हूं वह दर्शकों से प्यार की वजह से ही हूं। यारियां एक लिगैसी वाली फिल्म रही है। इसे दिव्या ने डायरेक्ट किया था। हालांकि यारियां और यारियां-2 की स्टोरी में कोई रिलेशन नहीं है, लेकिन बतौर एक्टर इस फिल्म के किरदार से सीखा हूं। इस फिल्म में मेरा किरदार काफी शेड्स लेकर आता है। जो मुझे चांस मिला है। उसके लिए बहुत खुश हूं।

यारियां एक म्यूजिकल फिल्म थी, इसमें किस तरह के गाने होंगे?

दिव्या ने बताया- हमारी फिल्म में आठ सॉन्ग हैं। मूवी में लव सॉन्ग है, हार्ट ब्रेक सॉन्ग है, पार्टी सॉन्ग, डांस नम्बर है। अभी जो गाना आया है, वो वेडिंग सॉन्ग है। इसलिए काफी एक्साइटेड हूं कि यह म्यूजिक एलबम बहुत खास रहने वाला है।

सत्यमेव जयते के बाद म्यूजिक वीडियो करने लगी, कोई विशेष कारण?

दिव्या ने कहा- कभी-कभी फिल्मों के रिलीज होने में टाइम लग जाता है। एक-एक साल फिल्म बनने में लग जाते है। ऐसे में मैंने ब्रेक के बीच कुछ वीडियो एलबम में काम किया है। वे काफी हिट रहे। सत्यमेव जयते के बाद से ही यारियां-2 की तैयारियां शुरू हो गई थी।

Read More:Chhattisgarh में ED के छापे का दौर जारी, कोरबा रजिस्ट्री ऑफिस ईडी ने दी दबिश

टी-सीरीज हमेशा नए प्लेटफॉर्म को जगह देता है। आगे भी हम न्यू टैलेंट को मौका देते रहेंगे। यह बहुत जरूरी है, नया टैलेंट आएगा तो ही ग्रोथ होगी। यारियां 2 के जो म्यूजिक डायरेक्टर है मनन भारद्वाज, उन्हें भी इसके जरिए एक बड़ा ब्रेक मिला है।

दिव्या खोसला कुमार ने बताया- जब मैं डायरेक्शन कर रही थी तो मुझे बहुत क्रिएटिव सेटिस्फेक्शन मिलता था। आगे भी निर्देशन जरूर करना चाहूंगी। अभी एक्टिंग पर ही फोकस है। लोग इसे पसंद भी कर रहे है। कोशिश यही है कि यह जर्नी अच्छी जाए और दर्शकों से प्यार मिलता रहे।

फिल्म शूटिंग के दौरान कोई वाकया, जो काफी मुश्किलों वाला रहा हो?

मीजान ने बताया- इस फिल्म के लिए हमने एक दिन 23 घंटे तक बैक टू बैक शूटिंग की। अक्सर 17-18 घंटे काम करते थे। हम पूरे दिन भीगे थे। दिव्या और पूरी भी साथ थे। लगातार भीगे हुए ही थे। हमें जहां सीन करना था, वहां बहुत बड़ा फैन लगा था। बारिश हो रही थी। टैंकर से ठंडा पानी गिर रहा था। यह सबसे डिफिकल्ट सीन था। उस सीन के खत्म होने के बाद मेरा एक और बारिश का सीन था। जो बहुत कॉम्प्लीकेटेड था। यह मेरे लिए बहुत फिजिकली टफ था।

Read More:Muslim Student Video : शिक्षक के नाम पर कलंक! मुस्लिम होने पर टीचर ने कर दी जमकर धुनाई, क्या अब फिर छिड़ेगा बवाल…

इंडस्ट्री में मुश्किल दौर से किस तरह निकले?

पर्ल पूरी ने बताया- मुश्किलें हर किसी के जीवन में आई हैं। ऐसे में कभी नहीं चाहूंगा कि मेरी जैसी मुश्किलें कोई न झेले। बहुत डिफिकल्ट होता है, अपनों को खोना बहुत मुश्किल होता है। सारी चीजें बदल जाती है, इससे बाहर आना सिर्फ दर्शकों के साथ की वजह से ही हो पाया।

एक्टर्स का जो खाना होता है। वह दर्शकों का प्यार ही होता है। यही चीज मोटिवेट करती है। जब दर्शक आपको निस्वार्थ होकर प्यार करते हैं। हम किसी भी परेशानी में हो निकल ही आते हैं। इसलिए मेरी कोशिश होती है कि हम आपको बेहतर तरीके से एंटरटेन कर सकें।

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग