Hasdeo को बचाने, धरती खोर, जंगल खोर अडानी को भगाने, 22 जनवरी को तैयार होगी अंतिम रूपरेखा

रायपुर। Hasdeo अरण्य में कट पेड़ों की लड़ाई अब तेज होती दिख रही है। हरिहरपुर में आज पेड़ों की कटाई व हसदेव बचाओ आंदोलन में जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार के खिलाफ भारी जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में ग्राम घटबरा, सैदू, साल्ही, हरिहरपुर, फतेहपुर, सुसकम, परोगिया तारा-चारपारा इत्यादि ग्राम के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Read More : Save Hasdeo : गमलों में पौधा लगाने वाले, गार्डन को जंगल समझने वाले, क्या जंगल की अहमियत नहीं समझोगे…

सरगुजा संभाग में आयोजित बैठक में जन जागरण व विशाल जन आन्दोलन का संकल्प लिया गया। ट्रक चालकों की हड़ताल के चलते दूर दराज से लोग शामिल होने नहीं हो पाये। जिसके चलते आन्दोलन की तीथि व आन्दोलन की रूपरेखा तैयार नहीं की जा सकी।

Hasdeo

Hasdeoआपको बता दें कि अगली बैठक 22 जनवरी को निर्धारित की गई है। जहां आंदोलन की तीथि व रूपरेखा तय की जाएगी। हसदेव बचाने, धरती खोर, जंगल खोर अडानी को छत्तीसगढ़ से भगाने आन्दोलन की रूपरेखा 22 जनवरी को तय की जाएगी। इस दौरान आह्वान भी किया गया है। लुटेरे अडानी को भगाने में अपना-अपना तन, मन, धन के साथ सहयोग प्रदान करें। और अपने प्रकृति प्रेमी होने का परिचय देवें।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज