ED SCAM : काली कमाई का मिला पहाड़, करोड़ो रुपये कैश, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, जानें क्या होगा इन रुपयों का?

ED SCAM : पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच तेजी से चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने सर्च ऑपरेशन में कोलकाता के बेलघरिया टाउन क्लब स्थित पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और फ्लैट से भारी मात्रा में पैसा बरामद किया है। खबर लिखे जाने तक 20 करोड़ रुपये से अधिक गिने जा चुके हैं। तीन किलो सोना बरामद होने की भी खबर है। बहरहाल, कुल बरामदगी और जब्त संपत्ति के मूल्य की जानकारी ED अधिकारियों के आधिकारिक बयान से ही मिल सकेगी। खबर लगातार अपडेट हो रही है।

Read More : ED SCAM : नोटों के पहाड़, ईडी की छापेमारी में मिला 29 करोड़ नोटों के इस पहाड़,और 5 किलो सोना बरामद, देख खा जाएंगे चक्कर

ED SCAM : छापेमारी से जुड़ी खबरों के मुताबिक बुधवार दोपहर से ईडी की गिनती शुरू हुई। नकदी गिनने में 3 बड़ी काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तक 20 करोड़ की गिनती हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक गिनती जारी है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बुधवार को दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर हुई छापेमारी में जितनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, इसकी रकम पिछले अमाउंट यानी करीब 21 करोड़ रुपये को भी पार कर सकती है।

Read More : ED SCAM : तहखाने ने उगले 250 करोड़, बेडरुम में छुपा था तहखाने का रास्ता

रिपोर्ट्स में ईडी के सूत्रों के हवाले से कहा गया, नोट गिनने की मशीनों का उपयोग आमतौर पर बैंक में भारी मात्रा में नकदी गिनने के लिए किया जाता है। यह प्रति मिनट 4 हजार नोट गिन सकता है। अगर 2000 रुपये के नोटों की गिनती की जाए तो इसका मतलब है कि एक मिनट में 8 लाख रुपये की गिनती हो सकती है। ईडी सूत्रों का कहना है कि नोटों की गिनती खत्म होने में पूरी रात बीत सकती है।

ट्रकों और 20 बड़े बक्सों में भरा जाएगा इतना पैसा !

अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट- राथ ताला क्लब टाउन अपार्टमेंट (Rath Tala Club Town apartment) में रेड के दौरान कितनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, इसका अंदाजा इसी से लगता है कि पैसों को ले जाने के लिए 20 बड़े बक्से (Trunks) और ट्रकों की मदद लेनी पड़ रही है। वनइंडिया हिंदी के पास कोलकाता में बुधवार को बरामद कैश की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं। दो हजार रुपये और 500 रुपये के नोटों की गड्डियों को देखकर किसी की भी आंखें फटी रह जाएं।

Read More : नहीं रही अतरंगी Urfi Javed, गले में फंदा डाल खत्म कर लिया अपना जीवन, जानें क्या है पूरा मामला

नकदी के अलावा प्रॉपर्टी पेपर जब्त ईडी ने स्कूल सेवा आयोग द्वारा शिक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में शनिवार को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था, जो टीएमसी महासचिव भी हैं। एजेंसी ने बरामद नकदी की गिनती के लिए नोट गिनने की मशीन लाने वाले बैंक अधिकारियों को बुलाया था। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने नकदी के अलावा प्रॉपर्टी के और भी दस्तावेज बरामद किए हैं।

Related Articles

Back to top button