फैन का अनोखा विरोध Ajay Devgn के लिए भीख मांगो आंदोलन’,

Ajay Devgn के ख‍िलाफ नासिक में एक शख्‍स ने अनूठा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह शख्‍स स्‍कूटी पर बैठकर ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन’ चला रहा है। यह शख्‍स एक्‍टर के ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने वाले विज्ञापन से नाराज है। वह भीख में पैसे जमाकर एक्‍टर को भेजने की तैयारी में है।

Ajay Devgn : सिनेमा की दुनिया के सितारों की जगमगाहट उनके फैंस से ही है। ये फैंस ही हैं, जो किसी को रातों-रात स्‍टार बना देते हैं और नाराज होने पर पल में अर्श से फर्श पर ले आते हैं। एक्‍टर्स से फैंस की नाराजगी नई नहीं है। खासकर बीते कुछ साल में एक्‍टर्स के विज्ञापनों पर फैंस की नाराजगी हम देख चुके हैं। तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर अक्षय कुमार जैसे सितारे को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है। अब एक अनोखा विरोध अजय देवगन का हो रहा है। नासिक में एक शख्‍स को स्‍कूटी पर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ के ख‍िलाफ मुहिम छेड़ते हुए देखा गया। इस फैन ने ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो’ नाम से यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More : BMW Electric Car: Ajay Devgn की पहली Electric कार दे रही 550 Km। की माइलेज, कीमत भी आलीशान

ट्विटर पर सामने आए इस वीडियो को नासिक का बतया जा रहा है, जहां एक शख्‍स स्‍कूटी पर बैठ सड़कों पर Ajay Devgn के लिए भीख मांगते हुए नजर आ रहा है। यह व्‍यक्‍त‍ि अजय देवगन के ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने से नाराज है। उसका कहना है कि एक्‍टर को पैसे की इतनी ही मजबूरी है, तो भीख मांगकर पैसे जोड़ेंगे और एक्‍टर को भेजेंगे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन के लिए उसने स्‍कूटी पर बकायदा स्‍पीकर और प्लेकार्ड लगाए हैं, जिस पर लिखा है, ‘अजय देवगन के लिए भीख मांगो आंदोलन!’

Ajay Devgn : ‘मुंबई न्‍यूज’ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस 1 मिनट के वीडियो में वह शख्‍स लाउड स्‍पीकर पर कह रहा है, ‘मैं ऑनलाइन गेमिंग और उसके विज्ञापनों का विरोध कर रहा हूं। भगवान की कृपा से इन सेलेब्स के पास बहुत कुछ है और फिर भी वो ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिसका युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है।’

Read More:ajab gajab : गजब का चोर महँगी चीजे नहीं छतों से महिलाओं के चड्ढी चुराता है, महिलाओं के अंडर गारमेंट्स की चोरी को बताता है शौक

वीडियो में यह शख्‍स आगे कतहता है, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं इस ‘भीख मांगो आंदोलन’ को चलाऊंगा। पैसे इकट्ठा करने के लिए सड़कों पर भीख मांगूंगा। ये जमा पैसे मैं अजय देवगन को भेजूंगा और उनसे अनुरोध करूंगा कि वह ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा न बनें। यदि उनको अधिक पैसे की जरूरत है, तो मैं फिर से उन्‍हें इसी तरह भीख मांगकर रुपये भेजूंगा। लेकिन कृपया वह ऐसे विज्ञापनों को प्रमोट न करें। मैं गांधीगीरी करते हुए उनसे यह अनुरोध कर रहा हूं।’

अजय देवगन के साथ ‘फूल और कांटे’ से पॉप्युलर हुईं एक्ट्रेस मधु अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं। मधु ने बताया कि अब फिल्मों में अजय देवगन की मां की भूमिका निभाने में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने फिल्मों से क्यों दूरियां बना ली थी।

Read More : Amisha Patel की जिंदगी में मचा ‘गदर’ ,Urfi Javed ने अमीषा पटेल के बारे में कहा कुछ ऐसा सुनकर हो जायेंगे हैरान

इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘मुंबई न्यूज’ के आधिकारिक हैंडल ने कैप्शन में लिखा है, ‘नासिक का यह अज्ञात व्यक्ति एक्‍टर अजय देवगन द्वारा ऑनलाइन गेमिंग विज्ञापनों को बढ़ावा देने से इतना नाराज है कि वह उनके लिए ‘भीख’ मांग कर रहा है।’ इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है, ‘बिल्कुल सही तरीका है… सिर्फ अजय देवगन ही नहीं, मैंने कुछ और सेलिब्रिटीज को भी ऐसा करते देखा। लेकिन हां, कुछ कारणों से अजय देवगन को सभी बुरी आदतें पैदा करने वाली चीजों जैसे गुटखा, जुआ आदि के विज्ञापनों में दिखने का शौक है।’

Read MOre : Neha Kakkar ने पकड़ी पति रोहन को संदिग्ध हालत में दूसरी लड़की के साथ!, फिर पति रोहन पर बरसाए लात घुसे

अजय देवगन के साथ ‘फूल और कांटे’ से पॉप्युलर हुईं एक्ट्रेस मधु अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं। मधु ने बताया कि अब फिल्मों में अजय देवगन की मां की भूमिका निभाने में उनका कोई इंटरेस्ट नहीं है। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने फिल्मों से क्यों दूरियां बना ली थी।

Read more:Ajab Gajab : प्रेमी ने दुल्हन की न्यूड फोटो भेज दूल्हे को चौकाया, बदला लेने तुड़वाई शादी

एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, ‘अच्छी पहल है। सलाम सरजी, कम से कम आप समाज की भलाई के लिए एक कदम आगे तो बढ़े।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अपनी बात रखने का क्‍या बेहतरीन तरीका है… इस इंसान को बधाई।’ एक चौथे यूजर ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा काम कर रहे हैं भाऊ! मैं भी इन अमीर भिखारियों को कुछ भीख देना चाहूंगा।’

Related Articles

Back to top button