Assembly Election : जनता का मूड बता रही है, षड़यत्रकारी बुरी ताकते परास्त हो रही
Assembly Election : इन दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस बीच राजनितिक गहमा-गहमी का दौर चल रहा है. सभी स्टार प्रचारक चुनावी क्षेत्र में पसीना बहा रहे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजस्थान पहुंच गये हैं. जहां धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो रहे हैं.
भूपेश बघेल ने गुरुवार को मेवाड़ की वीरभूमि को प्रणाम करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में आयोजित रोड शो में शामिल हुये। और जनता का मूड जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का मूड बता रही है कि इस बार षड़यत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं. राजस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है.
मेवाड़ की वीरभूमि को प्रणाम!
आज राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के मजबूत प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया।
जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षड्यंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं।
राजस्थान में भी पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा… pic.twitter.com/OGgkCoevwU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 23, 2023
Read More : Assembly Election : चुनाव से पहले मिला खजाना, बेहिसाब कैश ने किया सबको हैरान, अब तक 1760 करोड़ जब्त
Assembly Election : वही उन्होंने सभा के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लेते हुये कहा है कि आपकी चुनौती स्वीकार है अमित शाह जी! मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ. 15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस. छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा.
आपकी चुनौती स्वीकार है श्री अमित शाह जी!
मंच, समय, तारीख आप बता दीजिए.. मैं आ जाता हूँ.
15 साल के आपके कांड और 5 साल के हमारे कामों पर हो जाए बहस.
छत्तीसगढ़िया डरता नहीं है, आपके जवाब का इंतजार रहेगा. pic.twitter.com/8GQ1W45aBe
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 5, 2023
Read More : Assembly Election : गारंटी या वादा किसकी बनेगी सरकार, आंकड़ों पर क्यों हो रही असमंजस
वही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुये कहा है कि पीएम तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है? ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है. अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को…
प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव कैसे कर सकता है?
ख़ैर, मोदी जी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं यह तो उन्होंने स्वयं ही स्वीकार कर लिया है.
अगर “मोदी की गारंटी” है तो पूरे देश में ₹450 में सिलेंडर दे दीजिए, जनता को… pic.twitter.com/CP8paZ8HVv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 24, 2023