Sad News : नौ साल की बच्ची ने मां से पूछा था कि फंदा कैसे बनता है,फिर हुआ दिल दहला देने वाली घटना
Sad News : यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार को खेल-खेल में नौ साल की बच्ची की फंदा लगने से मौत हो गई। वह चार साल के छोटे भाई के साथ पलंग पर खेल रही थी। ट्यूशन से लौटी दूसरी बहन ने शव देख सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक बच्ची ने
Read More:Sad News : दुल्हन ने रोते -रोते लिए फेरे,दो भाइयों की मौत से घरवालों का भी रो-रो कर बुरा हाल
Sad News : ये घटना बर्रा-8 का है। मूलरूप से घाटमपुर के रहने वाले महेश कुमार दादानगर स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सुमन के अलावा तीन बच्चे सोनाक्षी (9), मीनाक्षी (7) व आयुष (4) थे। करीब चार साल से परिवार बर्रा 8 में जितेंद्र शुक्ला के मकान के तीसरे तल पर किराये पर रह रहा है। महेश ने बताया कि सोमवार दोपहर वह काम पर गए हुए थे, जबकि पत्नी बाजार गई थी, छोटी बेटी मीनाक्षी बगल में ट्यूशन पढ़ने गई थी। घर पर बड़ी बेटी सोनाक्षी और आयुष थे, दोनों गमछा लेकर पलंग पर बैठ कर खेल रहे थे। खेलते हुए सोनाक्षी ने अपने गले में गमछा डाल दूसरा छोर पलंग के ऊपर लगे जंगले में बांध लिया। पलंग से पैर खिसकने पर गमछा गले में कस गया और वह फंदे से झूल गई। इधर आयुष बिस्तर पर खेलता रहा।
Read More:Sad News : 18वीं मंजिल से गिरने से 12वीं की छात्रा की मौत,मामले की जांच में जुटी पुलिस
Sad News : थोड़ी देर बाद छोटी बहन मीनाक्षी को प्यास लगी तो वह ट्यूशन छोड़ पानी पीने घर आ गई। बहन को फंदे से लटका देख चीखती हुई नीचे मकान मालकिन व अपनी ट्यूशन टीचर को बताया। सभी ने बच्ची के गले से फंदा खोल नीचे उतारा। परिजनों के मुताबिक, पड़ोस में 5 दिन पूर्व एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। सोनाक्षी ने मां से पूछा था कि फंदा कैसे बनता है।