Mines Accident : खदान दुर्घटना में 45 लोगों की मौत

अस्ताना. Mines Accident : कजाकिस्तान के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने रविवार को कहा कि मध्य कजाकिस्तान में एक कोयला खदान में हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कारागांडा शहर में आर्सेलर मित्तल तेमिरटौ कंपनी की खदान में शनिवार को आग लग गई, एक लापता खनिक की तलाश अभी भी जारी है।

Read More : Train Accident : आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, 54 से ज्यादा घायल Mines Accident :

Mines Accident : इससे पहले शनिवार को कजाकिस्तान सरकार ने पीड़ितों के लिए रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया था। जब आग लगी तब खदान में 252 लोग काम कर रहे थे, जिनमें से 200 से ज्यादा लोगों को बाद में निकाल लिया गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज