Tomato Price : आसमान से जमीन पर गिरे टमाटर के भाव, राजधानी में बिकने लगे 50 रुपये
रायपुर। Tomato Price : पिछले लंबे समय से मध्यमवर्गीय परिवार को टमाटर सता रहा था। जिसके बाद एक बार फिर टमाटर के भाव आसमान से जमीन पर आ गया है। 300 रुपये में बिकने वाला टमाटर राजधानी रायपुर में 50 रुपये में बिकने लगा है। मध्यमवर्गीय परिवार को औकात दिखाने वाला टमाटर खुद अपनी औकात पर आ गया है।
Read More : Tomato : महंगा टमाटर पहुंचा संसद, मचाया हंगामा, केंद्रीय वित्त मंत्री के उड़े होश…
बरसात की शुरुआत होते ही टमाटर के भाव आसमान पर पहुंच गये थे। साथ ही आम आदमी के कीचन से नदारद हो गये थे। बताया जा रहा था। बरसात में फसलें खराब होने व टमाटर की पैदावार कम होने के चलते आवक कम हो गये थे। जिसके चलते कीमतों में भारी इजाफा हो गया था। ऐसा शासन-प्रशासन में बैठे लोगों के द्वारा तर्क दिया जा रहा था। जो पूरी तरह झूठ के सिवाय कुछ नहीं है।
Read More : Tomato Price Hike : टमाटर बेचकर किसान बना करोड़पति, महीनेभर में बेचे 1.8 करोड़ के टमाटर
Tomato Price : वर्तमान में टमाटर की आवक व पैदावार में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बावजूद टमाटर के दाम कम होने की खबरें आम हो गई है। वहीं अब आप लोगों को आने वाले दिनों में प्याज की कीमतें की बढ़ने की संभावना की खबर सुनाई पड़ने लगी है।
इससे आप लोगों को समझ लेना चाहिये। असल वजह क्या है। कीमतें बढ़ने के पीछे असल वजह मुनाफाखोरी और कमीशनखोरी का खेल है। इसके सिवाय तनिक भी कुछ नहीं है। आप लोगों को पता होना चाहिये। वर्तमान में देश के किसान पर्याप्त मात्रा में इन फसलों को ले रहे हैं।
Read More : Tomato Price:50 रु में 4 टमाटर देख महिला हुई आगबबूला ,कर दी पिटाई
Tomato Price : इन फसलों की कीमत बढ़ने से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इन फसलों के बढ़ने से मात्र मुनाफाखोरी, कमीशन खोरी और कालाबाजारी करने वाले लोगों को ही लाभ होने वाला है।