T20-20 : 1 दिसंबर की शाम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, एक हजार से अधिक पुलिस बल की रहेगी तैनात

रायपुर। T20-20 : World Cup के बाद राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में एक बार भारत और आस्ट्रेलिया का सामना होने जा रहा है। इसके लिए 30 दिसंबर से ही खिलाड़ियों का आने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। वहीं 31 दिसंबर को खिलाड़ी में प्रैक्टिस में पसीना बहाते हुये भी दिखेंगे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का राजधानी आगमन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी 20-20 मैच को पुलिस प्रशासन काफी गंभीरता से लेते दिख रही है। इसके लिए दो आईजी और डीआईजी स्तर के आधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। कमांडेंट एवं पुलिस अधीक्षक रैंक के 8,30 की संख्या में एएसपी, 60 डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित 1000 से अधिक पुलिस के जवाब सुरक्षा में लगे जा रहे हैं।

Read More : World Cup Final 2023 : ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने पूरा किया शतक, World Cup भारत के औकात से हुआ बाहर T20-20

T20-20 : एएसपी नीरज चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। जहां एयरपोर्ट में आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा में एक डीआईजी रैंक एक एएसपी दो डीएसपी एवं चार टीआई सहित पर्याप्त बल दिया गया है। वहीं खिलाड़ियों के होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। साथ ही जब क्रिकेट प्लेयर होटल से क्रिकेट ग्राउंड और क्रिकेट ग्राउंड से होटल एवं एयरपोर्ट जाएंगे। वहां भी सुरक्षा व्यवस्था में कमांडेंट रैंक के अधिकारियों प्रभारी बनाया गया है।

वहीं यातायात की सुविधा के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। जिससे क्रिकेट मैच देखने आए हुए दर्शकों को यातायात में कोई भी असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button