CORONA के नए वैरिएंट EG-5 मचाने जा रहा कहर, पहला मामला आया सामने

दोहा। कतर में कोरोना वायरस के नए संस्करण EG-5 का पहला मामला सामने आया है। देश के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण की सही संख्या का खुलासा नहीं किया लेकिन कहा कि पहले मामले में मामूली लक्षण दिखाई दिए और उसे अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है।

Read More : फिर पांव पसार रहा Corona ,Covid Muted Variant ये अब तक का सबसे घातक स्वरूप

मंत्रालय ने कहा कि वह कोविड-19 के नए संस्करण की स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है। मंत्रालय ने नागरिकों, विशेष रूप से गंभीर संक्रमण के उच्च जोखिम वाले लोगों, जैसे बुजुर्गों और कमजोर स्वास्थ्य स्थितियों वाले लोगों से निवारक उपायों का पालन करने का आग्रह किया है। वहीं लोगों से मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ साफ करने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह दी गयी है।

Read MOre : Urfi Javed के घर आया नन्हा मेहमान, बधाइयों का लगा तांता, देखें वीडियो…

EG-5 ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.9.2 का एक उप-संस्करण है और ईजी.5 का पहला मामला फरवरी में सामने आया था। 09 अगस्त को, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे “वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” के रूप में नामित किया था लेकिन इस बीच यह भी कहा गया कि यह संस्करण सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए कम खतरा उत्पन्न करता है।

Related Articles

Back to top button