Sad News : क्रिकेट जगत में पसरा सन्नाटा, इस दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन

Sad News : जिंबाब्‍वे के महान क्रिकेटर हीथ स्‍ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ चुकी है। स्‍ट्रीक के पूर्व साथियों के अनुसार जिंबाब्‍वे की टीम के पूर्व कप्‍तान हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर की बीमारी से लड़ाई लड़ रहे थे। आपको बता दें कि हीथ स्‍ट्रीक का नाम जिंबाब्‍वे के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में शुमार है।

Sad News : इस महान खिलाड़ी ने साल 2000 से 2004 के बीच जिंबाब्‍वे की टीम के लिए कप्‍तानी की थी। 12 साल के अंतरराष्‍ट्रीय करियर में हीथ स्‍ट्रीक ने 65 टेस्‍ट और 189 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्‍होंने कई मौकों पर जिंबाब्‍वे क्रिकेट की प्रतिष्‍ठा को अकेले अपने दम पर बचने का भी काम किया। वह जिंबाब्‍वे के एकमात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने 100 टेस्‍ट विकेट अपने नाम किए हैं।

Read More : Sad News : नहीं रहे वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, शोक की लहर

Sad News : जिंबाब्‍वे की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और हीथ स्‍ट्रीक के काफी अच्छे दोस्‍त हेनरी ओलंगा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए स्ट्रीक के निधन की जानकारी दी। ओलंगा ने ट्वीट कर लिखा कि बेहद दुखद खबर आई है कि हीथ स्‍ट्रीक अब इस दुनिया में नहीं रहे। जिंबाब्‍वे क्रिकेट के इस महान खिलाड़ी की आत्‍मा को शांति मिले। ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के द्वारा दिया गया सबसे महान ऑलराउंडर।

Read More : Sad News : इस दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, पूरे बॉलीवुड पर टूटा दुखों का पहाड़, सब का हो रहा रो रोकर बुराहाल

Sad News : उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि हीथ स्ट्रीक के साथ खेलना हमेशा उनके लिए सम्‍मान की बात रही। हीथ स्ट्रीक के करीबी दोस्त ने भावुक होकर अपने ट्वीट में लिखा कि जब उनका गेंदबाजी स्‍पेल खत्‍म होगा तब उनसे वह दूसरी तरफ मिलेंगे। महान खिलाड़ी हीथ स्‍ट्रीक मजबूत तौर पर अपनी सटीक लाइन लेंथ और बेहद किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। साथ ही साथ, उन्होंने बल्ले से भी कमाल करना जारी रखा, जिसके कारण ज़िम्बाब्वे की टीम कई बार मुश्किल हालातों से बाहर निकल सकी। उनका क्रिकेट करियर गज़ब का रहा।

Related Articles

Back to top button
Airtel लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मचा रही धूम