Good News : नोटों की छप्परफाड़ बारिश, रातों-रात खातों में आये करोड़ो रुपये, फटाफट चेक करें अकाउंट

Good News : नोटों की छप्परफाड़ शायद आप लोगों ने नहीं सुनी होगी। और न ही देखी होगी। लेकिन ऐसा हुआ है. कही और नहीं ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले का मामला है। यहाँ दर्जनों ग्रामीण रातों रत लखपति बन गये हैं.

 

दरअसल, ओडिशा के इन ग्रामीणों के खातों में अनजान स्रोत से मोती रकम आई है. एक दो नहीं करीब 40 बैंक खातों में अचानक लाखो रूपये आये हैं. इसका मैसेज जब खाताधारकों के मोबाइल पर पहुंचा। तो वे खुश होने के बजाय दर गये. आखिर ये राशि कहां से आ गई. इसके बाद पैसे निकालने के लिए बैंक में भीड़ लगने लगी.

Read More : Good News : भक्त ने भगवन वेंकटेश्वर को चढ़ाये सोने के दो हाथ, कीमत 2.25 करोड़ रुपये

Good News : जानकारी के अनुसार, यह मामला केंद्रपाड़ा जिले के औल ब्लॉक में ओडिशा ग्राम्य बैंक की बाटीपाड़ा शाखा का है. खाताधारकों को जब पता चला कि उनके अकाउंट में बड़ी रकम जमा की गई है, तो उसे निकालने के लिए वे तुरंत बैंक में पहुंच गए. इस दौरान कुछ लोगों ने खाते से पैसे निकाल लिए. वहीं तमाम लोग खाली हाथ रह गए.

Good News
Good News

बताया जा रहा है कि खाताधारकों को उनके मोबाइल पर खाते में पैसे जमा होने का मैसेज आया था. इसमें कई हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि क्रेडिट होने की जानकारी दी गई थी. इसी के बाद लोग पैसा निकालने तुरंत बैंक पहुंच गए. बैंक में तमाम लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जब बैंक अफसरों ने लोगों की भीड़ देखी और उन्हें पता चला कि खाते में आने वाली राशि संदिग्ध है तो अधिकारियों ने अस्थायी रूप से निकासी पर रोक लगा दी.

Read More : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ रही Good News, सैलरी में हुआ बंपर इजाफा, PM Modi ने किया ऐलान

Good News : शुरुआत में जो लोग बैंक पहुंच गए, वे तो खाते से पैसे निकालने में सफल रहे, लेकिन जब बैंक में पैसे निकालने वालों की भीड़ लग गई तो बैंक अफसरों को कुछ संदेह हुआ. इसके बाद खाते में जमा राशि को लेकर भी संदेह होने पर बैंक ने अस्थाई रूप से निकासी बंद कर दी. बैंक अधिकारी अब इस बात की जांच कर रहे हैं कि आखिर लोगों के खातों में पैसे कहां से आए. उसका स्रोत क्या है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज