Fake Currency : सावधान! कही आपके पास रखा 200 का नोट नकली तो नहीं , ऐसे जानें…

Fake Currency : क्या आपने कभी गौर किया है. आपके पास रखा 200 का नोट नकली हो सकता है. ऐसे कई मामले देशभर से आ रहे हैं. आज हम ऐसे ही नोटों को पहचानने के बारे में बताने जा रहे है. इस आर्टिकल को पूरी तरह अवश्य पढ़ लें.

राजस्थान के झुंझुनूं में जयपुर पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी दिगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरमाड़ा में पुलिस ने 23 वर्षीय राहुल सिंह तंवर, निवासी मटाना (चिड़ावा) को नकली नोट सहित गिरफ्तार किया है।

Read MOre : 2000 Note Update : अब भी 21 लाख गड्डियां नहीं हुये हैं जमा, जल्द कर लें ये काम नहीं तो हो सकती बड़ी परेशानी  Fake Currency 

Fake Currency : राहुल से कड़ी पूछताछ के बाद दो युवक सिंगारा सिंह उर्फ कुलदीप सिंह एवं कृष्ण सिंह को भी हिरासत में लिया गया है। राहुल केवल 12वीं पढ़ा है। उसने पहले कालवाड़ में कैफे खोल रखा था। फर्नीचर का काम कराने के दौरान उसकी पहचान कुलदीप व कृष्ण से हुई। उन दोनों ने अच्छी कमाई करने के लिए नकली नोट बनाने की बात कहीं। घर की छत पर ही नोट बनाने बनाने का सेटअप लगाकर लॉकडाउन में प्रिंटर, लैपटॉप व अन्य पार्ट्स खरीद लिए। पहले उन्होंने 200 व 50 रुपए के नकली नोट बनाने शुरू किए।

चारों ने मिलकर बड़े स्तर पर 200 और 50 रुपए के नकली नोट बनाए। पहले उन्होंने बाजार में थड़ी व सब्जी वालों को ट्रायल के तौर पर नोट चलाने शुरू कर दिए। वे बाजार में छोटे-मोटे सामान खरीदने लग गए थे। कुलदीप व कृष्ण बाजार में नकली नोटों को चलाने का काम करते थे और राहुल व उसका बड़ा भाई संजय मिलकर नकली नोट बनाते थे। फिलहाल उसका बड़ा भाई नकली नोटों के काम से ही दिल्ली में गया हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Read More : RBI ने 1000 के नये नोट को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, जल्द आएगा न्यू करेंसी Fake Currency 

 

नकली नोटों के मामले में इससे पूर्व भी नेहरू मार्केट, सब्जी मंडी में काफी शिकायते आ चुकी हैं। जो नकली नोट बाजार में आया है, वह हूबहू असली जैसा ही है। पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन उसे पकड़ना बेहद आसान है। असली नोट के बीचोंबीच हरे रंग का सुरक्षा धागा है, जिस पर भारत और आरबीआई लिखा हुआ है। हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है। नकली नोट में फर्क केवल इतना है कि सुरक्षा धागा टुकड़ों में दिखाई देता है, जबकि असली नोट में पूरा धागा एक साथ दिखाई देता है। इसके अलावा नकली नोट पानी गिरने पर रंग भी छोड़ रहा है।

नोट में सामने की तरफ 200 रुपये का अंक उस स्थान पर भी है, जो तब दिखेगा जब आप नोट को रोशनी की ओर करके देखेंगे। इसी जगह पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भी दिखेगी। सामने वाले हिस्से में देवनागरी लिपि में दो सौ लिखा है, उसी तरह पिछले हिस्से में भी देवनागरी में दो सौ लिखा हुआ है। सामने की ओर नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है और 200 रुपये का वाटरमार्क भी है।

Read More : RBI UPDATE : कभी बैन हो सकता 500 का नोट और आधार कार्ड, जाने पूरी जानकारी  Fake Currency 

हरे रंग का सुरक्षा धागा, जिस पर भारत और आरबीआई लिखा हुआ है। हरे रंग का यह सुरक्षा धागा नोट को तिरछा करने पर नीले रंग में चमकता है। महात्मा गांधी की तस्वीर के बगल में गारंटी क्लॉज, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर, वादे का क्लॉज और भारतीय रिजर्व बैंक की सील है। सामने की तरफ दायीं ओर नीचे की तरफ 200 रुपये लिखा हुआ, जिसका रंग नोट को तिरछा करने पर हरे से नीले रंग में दिखने लगता है। सामने की तरफ दायीं ओर अशोक स्तंभ का चिह्न है।

नोट की छपाई का वर्ष पीछे की तरफ बायीं ओर लिखा हुआ है। छपाई वर्ष के नीचे ही हिंदी में दो सौ रुपये लिखा हुआ है। पीछे की तरफ बायीं ओर नीचे स्वच्छ भारत का लोगो यानि गांधीजी का चश्मा बना हुआ है, जिसमें स्वच्छ भारत लिखा हुआ है। इसके नीचे स्वच्छ भारत का स्लोगन एक कदम स्वच्छता की ओर लिखा हुआ है, जिसके नीचे भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है।

Read More : GOLD SILVER PRICE : सोना खरीददारों की खुशी पहुंची 7वें आसमान पर, चांदी वालों की भी चमकी किस्मत, चेक करें भाव  Fake Currency 

 

भाषाओं की एक लिस्ट भी दी गई है, जो नोट के पीछे वाले हिस्से में है। यहां 15 भाषाओं में दो सौ रुपये लिखा हुआ है, जिसमें हिंदी नहीं है। इस तरह नोट पर कुल 16 भाषाओं में दो सौ रुपये लिखा है। पीछे की तरफ सांची स्तूप की आकृति बनी हुई है। इस तरह आप बाजार में चल रहे नकली नोट की पहचान कर सकते हैं। ताकि आपको कोई नुकसान न उठाना पड़े।

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज