CG News : छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने जारी किये निर्देश ,जल्द होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती

CG News
CG News

CG Newsछत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में शिक्षकों की बम्पर भर्ती करने का ऐलान किया है। अब इस भर्ती के लिए नियम-शर्तें तय की जाने लगी हैं। इस बासर स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकीय गुणवता को ध्यान में रखते हुए भर्ती शर्तों में अनेक संशोधन करने की तैयारी में है। विभागीय अफसरों की माने तो, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अनुमोदन के बाद संशोधनों की स्वीकृति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को सुझाव भेज दिया गया है। चूंकि आचार संहिता लागू होने से पहले भर्ती विज्ञापन जारी होने हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि, जीएडी से भी जल्द अनुमोद मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि, प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने शिक्षकों के 12,489 पदों के लिए विज्ञापन निकाले थे। उसमें कई अहम शर्तों में छूट दे दी थी।

Read More: Job Vacancy : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,3000 पदों पर निकली भर्तीCG News

50 फीसदी होगा पासिंग मार्क

CG Newsकांग्रेस सरकार ने शिक्षक भर्ती में पासिंग मार्क्स 50 परसेंट से कम कर 45 परसेंट कर दिया था। जबकि, राष्ट्रीय नार्म के अनुसार शि़क्षक भर्ती में पासिंग अंक 50 परसेंट होते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग अब पिछली सरकार का फैसला पलटते हुए पासिंग मार्क्स फिर से 50 परसेंट करने जा रहा है।

Read More:Job Recruitment : सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,इन पदों पर निकली भर्ती,आवेदन की लास्ट डेट 27 फरवरीCG News

बीएड का मान्यता नहीं, प्रायमरी के लिए डीएड होगा अनिवार्य 

CG Newsसुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया था कि बीएड वालों को प्रायमरी एजुकेशन की ट्रेनिंग नहीं होती। इसलिए, बीएड को शिक्षक भर्ती में मान्य नहीं किया जाए। प्रायमरी के लिए डीएड अनिवार्य किया जाए। कांग्रेस की सरकार ने इसे लागू नहीं किया। मगर अब बीजेपी सरकार इसे लागू करने जा रही है। अब सिर्फ डीएड वाले ही सहायक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।

Related Articles

Back to top button