CG ASSembly Election : हार के डर में भाजपा!, सरेराह खेल रही नोट का खेल, नोट बांटते भाजपा नेता के वीडियो वायरल

CG ASSembly Election : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। दूसरे चरण में 70 सीटों में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इस बीच प्रदेशभर में जमकर नोट, साड़ी और शराब बांटे जाने की खबरें आ रही है।

अब तक लगभग 70 करोड़ से अधिक के नोट बरामद किये जा चुके हैं। वहीं लगातार शराब जप्त किये जा रहे हैं। बावजूद प्रत्याशियों के हौसले बुलंद हैं। कोरबा जिले के पसान क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामदयाल उईके झूंनकिडी गांव में नोट बांटते देखे गये हैं। जिनकी गाड़ी से 11.50 रुपये भी जप्त किये गये हैं। इतना ही नहीं पुलिस जांच के दौरान उइके खुद गाड़ी में बैठे हुये थे।

Read More : Cg Assembly Election 2023 : अब भाजपा को सताने लगी डर!, कहीं कांग्रेस की घोषणाओं की झड़ी न पड़ जाये भारी

CG ASSembly Election : यह कार्रवाई कोरबा जिले के पसान थाना पुलिस ने की है। जिन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा नेता उइके अपने कार संख्या सीजी 10, बीएस 5393 में बैठे हैं और झूंनकिडी गांव में नोट बांट रहे हैं। जहां पुलिस ने दबिश दी। मौके पर कार को अपने कब्जे में लेकर जांच करने पर 11.50 लाख रुपये जप्त किये गये हैं।

इस पूरे मामले में सत्तापक्ष कांग्रेस, भाजपा कों कटखरें में को खड़े कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा है यह अंबानी और अडानी के काले कमाई के पैसे हैं। जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खपाने जा रही है। भाजपा चुनाव में हा रही है। इसलिए डर में वोटरों को खरीदने की कोशिश कर रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ की मतदाता जागरुक है। इनके बहकावे में आने वाली नहीं है।

 

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज