BREAKING NEWS : वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, लाखों रुपए के इमारती लकड़ी जब्त
मुंगेली। BREAKING NEWS : वन विभाग को महिने में दो बार बडी सफलता हाथ लगी है. लाखों रुपए के इमारती लकड़ी जब्त की गई है. ताबड़तोड़ कार्यवाही से वन माफियाओं में खलबली मची हुई है.
Read More : Breaking News : 4 करोड़ का विदेशी सिगार जब्त ,कस्टम विभाग द्वारा किया गया नस्ट
BREAKING NEWS : वन विभाग मुंगेली, लोरमी वन मंडल और लालपुर थाना की संयुक्त टीम ने लोरमी वन परिक्षेत्र रेंजर क्रिस्टोफार खुजूर के नेतृत्व में आज घेराबंदी कर खुर्सी निवासी रामकृष्ण वैष्णव पिता ध्रुवा वैष्णव के घर से लाखों रुपए के इमारती लकड़ी सागौन सिलपट एवं चिरान 69नग 749घनमिटर से भरे पिकब वाहन को जब्त की है. वही आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम 1927के धारा 52 के तहत कार्यवाही की गई है. वन विभाग महिने को दूसरी बड़ी कार्यवाही करने में सफलता मिली है. इस कार्यवाही में लोरमी वन परिक्षेत्र स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहा है.