CG NEWS : पिता-पुत्र के मामूली विवाद पर चला चाक़ू, बाप ने बेटे को सुलाया मौत के नींद
कोंडागांव। CG NEWS : मामला कोंडागांव जिले के अंतर्गत उदंडाबेड़ा थाना के मोदे बेड़मा का है. जहां एक बाप ने अपने ही बेटे को चाकू के वार से मौत की नीद सुला दिया है. रात्रि 8 बजे के आसपास पिता पुत्र के बीच खेत के काम को लेकर विवाद हुआ। पुत्र ने गुस्से में अपने पिता के गाल पर थप्पड़ मार दिया।
Read More : CG News : छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री ने जारी किये निर्देश ,जल्द होगी 33 हजार शिक्षकों की भर्ती
CG NEWS ; पिता भी गुस्से में पास रखे चाकू से उसके पेट में वार कर दिया। दो-तीन बार से ही पुत्र नीढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा। और मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 08/24 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।