CG MOVIE : मल्टी स्टारर फिल्म गुईयां-2 नेे दर्शकों के मन में जगाया उत्साह, प्रकाश अवस्थी, अमलेश नागेश व दिलेश साहू आएंगे नजर
रायपुर। CG MOVIE : एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित निर्माता मोहित कुमार साहू कृत एवं छाॅलीवुड के चर्चित कलाकार एवं निर्देशक अमलेश नागेश की छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां ने छत्तीसगढ़ में धमाल मचाया था। इस फिल्म को ना केवल दर्शकों की सराहना मिली बल्कि कमर्शियल रूप से फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था।
छत्तीसगढ़ी फिल्म गुईयां के सुपरहिट होने के बाद एन.माही फिल्मस प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित निर्माता मोहित कुमार साहू कृत गुईयां-02 का निर्माण किया जा रहा है। जिसका मुहुर्त कार्यक्रम दिनांक 15 सितम्बर 2024 को ढेबर सिटी के पास भाठागांव, रायपुर में किया गया। इस दौरान फिल्म के प्रमुख कलाकार सहित निर्माता, निर्देशक एवं मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गुईयां-02 भी गुईयां की तरह ही सिनेजगत में धमाल मचाने वाला है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी के अलावा इसकी तकनीकी टीम जबरदस्त है।
Read More : गदर मचा रहा Gadar 2 का टीजर , ‘दामाद है पाकिस्तान का…’ इस डायलॉग ने मचाया तहलका! CG MOVIE
CG MOVIE : गीत-संगीत पर विशेष ध्यान दिया गया है। निर्माता एक्शन डिजाईन मोहित कुमार साहू ने बताया कि मुहुर्त के बाद फिल्म निर्माण अप्रैल से पहले पूरा कर आगामी वर्ष दिनांक 03 मई 2025 को रिलीज किया जाना प्रस्तावित है। फिल्म की विशेषताओं में इस फिल्म में छाॅलीवुड के मल्टी स्टार कलाकारों की उपस्थिति है। जिनमें दिलेश साहू अब तक कई सुपरहिट दे चुके दर्शकों के चहेते कलाकार हैं। प्रकाश अवस्थी भी किसी नाम के मोहताज नहीं है, वे ना केवल अपने एक्टिंग में परफेक्ट है बल्कि उनकी फिल्मों का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार रहता है।
Read More : Bollywood : जब मशहूर गायक ने ठुकराया माता रानी को,ऐसे दिखाया चमत्कार,आवाज देकर चुकानी पड़ी कीमत CG MOVIE :
CG MOVIE : यू-ट्यूब से फिल्म क्षेत्र में कदम रखने वाले अमलेश नागेश जितनी तेजी से छाॅलीवुड में आए उतनी ही तेजी से उन्होंने कई सुपरहिट पिक्चर देकर खुद को साबित करने के साथ स्थापित भी करने में सफलतम स्टार में शामिल हैं। इसके अलावा भी फिल्म गुईयां-02 के अभिनेत्रियों व अन्य कलाकारों की उपस्थिति भी धमाल मचाने वाली है।