Big News : प्लेन क्रैश होने का भयानक विडिओ आया सामने,जान बचाने प्लेन से कूदे यात्री

Big News
Big News

Big News : प्लेन क्रैश होने के भयानक वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं. ऐसे समय पर प्लेन में बैठे यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है. पर इन दिनों क्रैश का एक वीडियो वायरल (Plane crash viral video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको हैरानी तो होगी, पर खुशी भी होगी. दरअसल, इस वीडियो में विमान तो क्रैश होता है, पर उससे पहले यात्री अपनी जान बचाकर उससे कूद जाते हैं. इस तरह का नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.

ट्विटर अकाउंट @interesting_aIl पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किये जाते हैं. हाल ही में अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो काफी खौफनाक है. वीडियो (Passengers eject from plane video) में एक प्लेन क्रैश होता दिख रहा है. पर तभी कुछ यात्री उसमें से कूद जाते हैं. दूर से देखने पर तो लग रहा है कि वो एक फाइटर जेट प्लेन है, हालांकि, हम इसके बारे में दावा नहीं कर सकते.

Read More : Big News : अब विवाह में पड़ोसी को देनी होगी गवाही,जाने क्यों बनाया गया ऐसा नियम

प्लेन से कूद पड़े यात्री
Big News : वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्लेन रिहायशी इलाकों के ऊपर से उड़ता दिख रहा है. नीचे कई लोग खड़े उसे देख रहे हैं. देखते दी देखते प्लेन काफी नीचे आ जाता है. फिर उसमें तेज धमाका होता है और पीछे से काफी धुआं भी उड़ता है. जैसे ही प्लेन एक झील के ऊपर से गुजरता है, उसमें से कुछ लोग पैराशूट के सहारे नीचे कूदते हैं. वो खुद को प्लेन में से इजेक्ट कर लेते हैं. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले भी इस नजारे को देखकर हैरत में है और चीख रहे हैं. प्लेन बड़े पेड़ों के पीछे जाकर गिरता है और तेज धमाके के साथ आग की लपटें और धुएं का बड़ा गुबार हवा में उठता नजर आता है.

Read More:Big Breaking : किसान आंदोलन के चलते बढ़ी डीजल और गैस की क़िल्लत,जनता में मचा हाहाकार

वीडियो हो रहा है वायरल
Big News : इस वीडियो को 1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जितने लोग कूदे, उसमें से 2 लोगों की जान नहीं बच पाई. एक ने सवाल किया कि आखिर उन लोगों को कैसे ये पता चला कि प्लेन क्रैश करने वाला है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे कुछ लोग पैराशूट नहीं खोल पाए.

Related Articles

Back to top button