Big News : अब विवाह में पड़ोसी को देनी होगी गवाही,जाने क्यों बनाया गया ऐसा नियम

Big News
Big News

Big News : यूपी में मुख्मंत्री विवाह योजना में बड़ा अपडेट आया है. विवाह योजना के फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए योजना में आवेदन से पहले पड़ोसी को गवाह बनाया जाएगा. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जा जाएगी.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से योजना के नाम पर कई जगह घोटाले होने की शिकायतें सामने आ रही थी. वहीं कुछ लोगों का इस स्कीम में दो से तीन बार नाम आ चुका था. इसके बाद प्रदेश सरकार ने सख़्त कदम उठाते हुए, 10 पड़ोसी गवाहों के सत्यापन का होना जरूरी कर दिया है.

Read More;Shocking : चौकाने वाला सच,सबसे कम हाइट वाले टीनएजर्स भारतBig News

मुख्यमंत्री विवाह में बीते दिन में बलिया जिले से बड़ा घपला का मामला सामने आया था. 1-3 साल पहले  जिनका विवाह हो चुका है उन्हें भी लाभार्थी दिखाया गया था. एक कन्या को बिना विवाह के ही योजना में शामिल कर लिया गया. मामला की जानकारी होने पर  सहायक विकास अधिकारी को निलंबित किया गया. साथ ही लाभार्थियों समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

दरअसल जो भी शिकायतें अभी तक आई हैं उनकी पहले ही शादी हो चुकी है  इसके बाद भी उन्हे भी योजन का लाभार्थी बना दिया गया. इसलिए अब इस योजना के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए वर और वधू पक्ष के 5-5 पड़ोसी से बात की जाएगी. उन्हें इस बात का गवाह बनाया जाएगा. ये पता किया जाएगा कि वर या वधू की पहले शादी नहीं हुई है. साथ ही गवाह का रिकॉर्ड में नाम और पता दर्ज किया जाएगा.

Read More:Shocking : घर में अकेला था 12 साल का लड़का,तभी घर में घुसा तेंदुआ,आगे जो हुआ सुनकर रह जायेंगे दंगBig News

मुख्यमंत्री योजना में प्रति जोड़ा पर 51 हजार रुपये खर्च किया जाता है. इस लागू योजना व्यवस्था में  35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में भेजा जाता है. वहीं कन्या को 10 हजार का समान दिया जाता है. 6 हजार रुपये जोड़ा आयोजन के मद में जाता है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज