BIG BREAKING : बृजमोहन अग्रवाल पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश की राजनीति में आया उबाल

रायपुर। BIG BREAKING : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को थप्पड़ मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुरुवार को वरिष्ठ बीजेपी नेता को चुनाव प्रचार करने पहुंचने पर रोकने का प्रयास करते हुये थप्पड़ जड़ दिया था। जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाना के बाहर देर रात हंगामा करते नजर आये। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित कई नेता उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि गुरुवार देर शाम बीजपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल प्रचार करने बैजनाथ पारा पहुंचे थे। जहां उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में भारी हंगामा की स्थिति निर्मित हो गई। इसके वीडियो भी जारी हुये हैं। वीडियो में हंगामा साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि वीडियो में थप्पड़ जड़ते हुये दिखाई नहीं दे रहा है।

Read More : BIG BREAKING : विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, समर्थकों ने घेरा थाना, किया हंगामा, देखें वीडियो…

BIG BREAKING : वहीं वरिष्ठ बीजेपी नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि उन्हें प्रचार करने पहुंचने पर थप्पड़ जड़ा गया है। इसके मीडिया में बयान भी जारी किये हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम 43 वर्षीय मोहम्मद साजिद खान बताया जा रहा है।

आरोपी के अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है. मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 294,506,323,34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग