क्या आप पीते हैं Digene Syrup तो सावधान! DCGI ने प्रोडक्शन बंद करने जारी किया निर्देश
क्या आप भी Digene Syrup एसडिटी सिरप का इस्तेमाल करते हैं. तो आप सावधान हो जाइये। इसे लेकर कई खबरें सामने आ रही है. जिसके बाद एक ग्राहक ने शिकायत की है. ग्राहक की शिकायत के बाद DCGI ने प्रोडक्शन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद कंपनी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. वहीं होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटरों से कहा है जो भी प्रोडक्ट गोवा की कंपनी से बनकर आया है, उसे तुरंत वापस कर दें. किसी भी मरीज को ऐसा प्रोडक्ट नहीं बेचा जाए.
मामले में कंपनी को DCGI ने फटकार भी लगाया गया है. वही डॉक्टरों को सलाह दी गई है.इस दवा का कोई रिएक्शन होता है इसके बारे में अपने चिकित्सक को जरुर बताएं. साथ ही ऐसा कोई संदिग्ध केश सामने आता है. तो सूचित करना होगा।
Read More : अगर आप भी करते है Digene Syrup का इस्तेमाल ,तो हो जायें सावधान ,DCGI ने इस्तेमाल पर लगाई रोक
ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की ओर से डॉक्टर्स ने कहा गया है कि वे अपने मरीजों को इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल न करने की सलाह दें और अगर कोई रिएक्शन इसकी वजह से हो रहा है तो उसको रिपोर्ट करने के लिए कहें. अगर डॉक्टर्स को कोई संदिग्ध केस मिलता है तो उसकी जानकारी तुरंत दें.
Digene Syrup : ड्रग्स कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की ओर से मरीजों के लिए कहा गया कि वह इस कंपनी की उस डाइजीन सिरप का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें, जिसको गोवा फैसिलिटी में तैयार किया गया हो.