KL Rahul को बड़ा झटका, नहीं खेल पाएंगे एशिया कप के शुरुआती दो मैच

बेंगलुरु। भारत के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज KL Rahul तरह फिट नहीं हो पाने के कारण एशिया कप 2023 के शुरुआती दो मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Read More :  Asia Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, 6 महीने में ही नजम सेठी ने छोड़ा अपना पद

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को कोच राहुल द्रविड़ के हवाले से ट्वीट किया,“केएल राहुल वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के भारत के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”

उल्लेखनीय है कि राहुल जांघ की सर्जरी करवाने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब प्रक्रिया पूरी कर भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल हुए थे। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए बताया था कि राहुल एक अन्य छोटी चोट से जूझ रहे हैं।

Read More : Asia Cup की रण में आज भारत करेगा पाकिस्तान पर वॉर,किसके सर सजेगा ताज और किसका होगा बंटाधार

भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत दो सितंबर को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और नेपाल चार सितंबर को आमने सामने होंगे। भारत के सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करने पर राहुल के खेलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज