Blast : गैस स्टेशन में जबरजस्त धमाका, 12 की मौत, 60 से ज्यादा घायल
Blast : रूस से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस के एक गैस स्टेशन में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट से जोरदार धमाका हो हुआ है. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही 60 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर की बताई जा रही है.
Read More : BIg ACCIDENT : भीषण हादसा, दो बसों की टक्कर में 12 लोगों की मौत, 6 घायल Blast
रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिससे गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
Read More : Honda ने लांच की धांसू बाइक, अपने बजट में घर ले जाये SP160, इसका फीचर बना देगा दीवाना Blast
Blast : एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया युद्ध जैसे हालात थे। दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया।