India Vs West Indies : इंडियन टीम की हुई जमकर फजीहत, 32 रन के लिये गवाये 5 विकेट, जीता हुआ मैच गंवाया
India Vs West Indies : वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम के पास जीत से आगाज करने का शानदार मौका था, लेकिन उसने यह गंवा दिया. सीरीज का पहला मैच तरौबा (त्रिनिदाद) के ब्रायन लारा स्टेडियम में गुरुवार (3 अगस्त) को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज को 149 रनों पर समेट दिया था.
इसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारतीय टीम के पास यह मैच जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन अपनी ही एक गलती के कारण टीम ने यह मैच गंवा दिया. दरअसल, 150 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 113 रन बना लिए थे.
Read More : Indian Cricket Team के नये चीफ सेलेक्टर बने अजीत आगरकर, बीसीआई ने की घोषणा
मगर इसके बाद टीम ने एक ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण पूरा मैच ही गंवाना पड़ गया. दरअसल, इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए. सबसे पहले 16वें ओवर में ही 113 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए. इसके बाद टीम संभल नहीं सकी और 9 विकेट गंवाकर 145 रन ही बना पाई.
यानी भारतीय टीम ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 32 रन बनाने में ही गंवा दिए. इस तरह जीता हुआ मैच टीम ने गंवा दिया. यदि इस दौरान कोई एक भी बल्लेबाज संभल जाता, तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. इस दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या और संजू सैमसन के रूप में बड़े विकेट गंवाए.
Read More : Ms Dhoni को लेकर आ रही बुरी खबर, बाल-बाल बचे माही, इस क्रिकेटर ने बढ़ाई बढ़ी मुसीबत
150 रनों के टारगेट के जवाब में टीम ने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सब फेल रहे.
सूर्या ने मैच में 21 रन बनाए. जबकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा तक नहीं छू सका. पंड्या ने 19, संजू ने 12, गिल ने 3 और ईशान किशन ने सिर्फ 6 रन बनाए. आखिर में 12 गेंदों पर 21 रन चाहिए थे. तब अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर उम्मीद जगाई, पर जीत तक नहीं पहुंचा सके.
Read MOre : घर बैठे 70,000 रुपये महीना कमाने का golden chance, अब चमकेगी बेरोजगारों की किस्मत, जानें क्या है प्रॉसेस
एक बता तो माननी पड़ेगी कि मैच से पहले जिस वेस्टइंडीज टीम की गेंदबाजी को कमजोर आंका जा रहा था, उसी ने आखिर में पूरा गेम पलट दिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट लिए. तीनों ने कसी हुई गेंदबाजी की.
Read More : WTC फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार, आस्ट्रेलियाई टीम ने 209 रनों से हराया
मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद विंडीज ने 6 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. एक समय कैरेबियन टीम ने 14.1 ओवर में 96 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब टीम को उनके कप्तान रोवमैन पॉवेल ने संभाला.
पॉवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और 32 गेंदों पर 48 रनों की कप्तानी पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 34 गेंदों पर 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए. हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.
West Indies hold their nerve and go 1-0 up in the five-match T20I series 👏#WIvIND | 📝: https://t.co/NfcMJQlC3w pic.twitter.com/sMBCfpSh8W
— ICC (@ICC) August 3, 2023
भारतीय टीम का यह टी20 इंटरनेशनल में 200वां मैच रहा. वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ही 200 या उससे ज्यादा मैच खेल सकी है. पाकिस्तान ने अब तक (3 अगस्त) 223 टी20 मैच खेले हैं.
T20 में भारत के खिलाफ स्कोर का डिफेंड करने वाली टीम
126/7 न्यूजीलैंड, नागपुर 2016
130/5 साउथ अफ्रीका, नॉटिंघम 2009
145/7 जिम्बाव्बे, हरारे 2015
149/6 वेस्टइंडीज, तरौबा 2023
मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज टीम: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओबेड मैकॉय और अल्जारी जोसेफ.