दर्द में इस actress का हो रहा बुराहाल, है जानलेवा बीमारी, बोलीं- यह भी गुजर जाएगा

टीवी की पॉपुलर actress छवि मित्तल ने बीते साल अपने फैन्स को एक दुखद न्यूज दी थी. उन्होंने बताया था कि वह स्टेज 4 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं. पर समय के साथ उन्होंने कैंसर को मात दी और एकदम ठीक होकर घर लौटी थीं.

बीता साल तो एक्ट्रेस के लिए चैलेंजिंग रहा था. अब लगता है कि ये साल भी उनके लिए मुश्किलों में बीतने वाला है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया है कि कैंसर के बाद अब वह कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस की बीमारी से पीड़ित हो चुकी हैं.

Read More : bhojpuri actress हुई अनाचार का शिकार, इंस्टाग्राम फ्रेंड ने इंटरव्यू के बहाने बुलाया था, गुरुग्राम के होटल का मामला

कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस में चेस्ट में मौजूद कार्टिलेज में चोट लग जाती है, जिसकी वजह से यह बीमारी होती है. जैसे ही छवि ने पोस्ट के जरिए फैन्स को जानकारी दी, कई लोग उनके सपोर्ट में हाजिर हो गए. लोग उन्हें प्यार और स्ट्रेंथ देने लगे.

Read More : पागल Urfi Javed ने जड़, पत्तियों को बनाया ड्रेस, यूजर कर रहे ट्रोल

छवि ने पोस्ट में लिखा- नई वाली बीमारी लाई हूं मार्केट में. इसे कहते हैं कॉस्टोकॉन्ड्राइटिस. कितना फैंसी शब्द है न? इसका कारण हो सकता है रेडिएशन या फिर ऑस्टियोपेनिया का जो मैंने इंजेक्शन लिया था, उसकी वजह से भी यह हो सकता है.”

Read MOre : इस नमी actress ने कहा- बिना किसी के साथ सोए बड़ी फिल्म मिलना नामुमकिन, खुलासे से हर कोई हैरान

“इसके साथ ही मुझे डाउट है कि कहीं ये खांसी की वजह से न हो गया हो. कई चीजों की वजह से हो सकता है. मुझे सांस लेने में दर्द हो रहा था. हाथ का इस्तेमाल करने में, लेटने में, बैठने में, हंसने में और जो काम मैं कर रही थी, हर समय दर्द होता था.

“मैं हमेशा इसको लेकर पॉजिटिव नहीं रही. मैं कई बार तो चेस्ट को हाथ में लेकर जिम पहुंच जाती थी. आप सभी जानते हैं कि जिंदगी में कई बार हम गिरते हैं. गिरकर उठते हैं. मैं तो गिरकर उठी हूं.”

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज