एक मार्च से लगाए जायेंगे 4G Prepaid Smart Meter,पावर कारपोरेशन ने पूरी कर ली तैयारी
यूपी के पूर्वांचल में एक मार्च से 4G Prepaid Smart Meter लगने शुरू होंगे। डिस्कॉम प्रबंधन का कहना है कि मीटर लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्री पेड मीटर लगाने की तैयारी इस वर्ष जनवरी से ही चल रही है। चार सदस्यीय समिति ने ग्रांटेड टेक्निकल पैरामीटर (जीटीपी) फाइनल कर दी है।
4G Prepaid Smart Meter : समिति के अध्यक्ष और निदेशक तकनीकी जितेंद्र नलवाया, सदस्य मुख्य अभियंता नियोजन चंद्रजीत कुमार, अधीक्षण अभियंता आईटी और अधीक्षण अभियंता वकार अहमद की उपस्थिति में जीटीपी पर मोहर लगाई गई। मीटर लगाने से पहले यह अंतिम प्रक्रिया है। डिस्कॉम प्रबंधन ने प्रीपेड मीटर लगाने का जनवरी में दावा किया था। फिर फरवरी में मीटर लगाने की घोषणा हुई लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। इस योजना पर 27.36 करोड़ खर्च होंगे। पूर्वांचल में लगभग 92 लाख बिजली उपभोक्ता है।
Read More:Big breaking : पंजाब नेशनल बैंक में फायरिंग,बदमाशों ने बैंक मैनेजर को मरी गोली4G Prepaid Smart Meter
4G Prepaid Smart Meter : पहले शहरी इलाके में प्रीपेड मीटर पहले शहरी इलाके के 30 डिवीजनों में लगेंगे। इनमें वाराणसी-आजमगढ़ जोन में 11, प्रयागराज-मिर्जापुर जोन में 10 तथा गोरखपुर-बस्ती जोन में 09 डिवीजन हैं। पहले चरण में 25000 मीटर लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में 75000 और तीसरे चरण में 1.15 लाख मीटर लगने हैं।
बिल भुगतान तिथि के चार दिन पहले काट दी लाइन
4G Prepaid Smart Meter : बिजली बिल के भुगतान की अंतिम तिथि से चार-चार दिन पहले ही स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह कि बिल जमा करने के तुरंत बाद भी कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी जा रही है। भेलूपुर क्षेत्र में शनिवार रात ऐसे सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिनके बिल जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। उनमें कई उपभोक्ताओं ने दोपहर में ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया था। शिकायत के चार से पांच घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। दरअसल, डिवीजन से एक साथ 500 कनेक्शन काटने का कमांड दिया जाता है। तब बकायेदारों के साथ सामान्य उपभोक्ताओं की भी बिजली कट जाती है।
4G Prepaid Smart Meter : बिजली बिल के भुगतान की अंतिम तिथि से चार-चार दिन पहले ही स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। आश्चर्य की बात यह कि बिल जमा करने के तुरंत बाद भी कई उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काट दी जा रही है। भेलूपुर क्षेत्र में शनिवार रात ऐसे सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गई, जिनके बिल जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी थी। उनमें कई उपभोक्ताओं ने दोपहर में ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया था। शिकायत के चार से पांच घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई। दरअसल, डिवीजन से एक साथ 500 कनेक्शन काटने का कमांड दिया जाता है। तब बकायेदारों के साथ सामान्य उपभोक्ताओं की भी बिजली कट जाती है।
Read More:Big Breaking : स्वास्थय विभाग की टीम ने पकड़ा 9 हजार किलो मिलावटी घी,इसको अमूल, कृष्णा और लोटस जैसे नामी ब्रांड के नाम से बाजार में बेचा जा रहा4G Prepaid Smart Meter
शंकुलधारा (खोजवां) के मुकुंद मुरारी पांडेय को एसएमएस से पता चला कि उनका बिल 2148 रुपये है। भुगतान की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। उन्होंने 24 फरवरी दोपहर में ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। मगर रात नौ बजे लाइट काट दी गई। शिकायत करने पर एसडीओ नाराज हो गए। वहीं बड़ीगैबी के लक्ष्मी पांडेय का बिजली बिल 3710 रुपये था। बिल जमा करने की अंतिम तिथि 27 फरवरी थी। रात नौ बजे के बाद उनका भी कनेक्शन काट दिया गया। उपभोक्ता ने 24 फरवरी को पेमेंट कर दिया था।