19 साल की Coco Gauff ने जीता यूएस ओपन का ख‍िताब, म‍िली 25 करोड़ रुपए की धनराश‍ि

Coco Gauff : यूएस ओपन 2023 की नई चैम्प‍ियन 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ बन गई हैं. गॉफ ने खराब शुरुआत को दरकिनार करते हुए आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम ख‍िताब जीता. कोको ने एक तरह से यूएस ओपन का ख‍िताब जीतने सपना ज‍िया है, क्योंकि वो बचपन से ही इस टूर्नामेंट को देखने जाती थीं.

फ्लोरिडा की छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त सबलेंका के खिलाफ अंडरडॉग के रूप में फाइनल में गई थी, जो अगले सप्ताह की रैंकिंग में विश्व नंबर एक बन जाएगी.

Read More:star cricketer Death Case : इस स्टार क्रिकेटर की आ रही मौत की खबर, क्रिकेट जगत में मची खलबली

गॉफ ने ये जता दिया के उनकी उम्र भले ही कम हो लेक‍िन उनके अंदर जीतने का पूरा माद्दा था. उन्हें 25 करोड़ रुपए के करीब ईनामी धनराश‍ि म‍िली है. जैसे ही गॉफ चैम्प‍ियन बनीं, उनके जीत की खुशी में आंसू छलक उठे. उन्होंने अपनी मां और पिताजी को रोते हुए गले लगाया. वहीं गॉफ ने सबसे पहले माता-प‍िता, दादा-दादी, और अपने भाइयों को धन्यवाद दिया.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज