WTC Final 2023: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, प्लेइंग 11 में इन 2 खिलाड़ियों को लेकर है बड़ा सवाल

WTC Final 2023 : 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट का फाइनल मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहाती हुए नज़र आ रही है, लेकिन इस मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 को लेकर संशय बरक़रार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

एक स्पॉट के लिए कई खिलाड़ी

भारत की प्लेइंग 11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम 2 स्पिनर्स के साथ उतरेगी या फिर 4 तेज़ गेंदबाज़ों को मौक़ा मिलेगा। आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और अक्षर पटेल वह तीन खिलाड़ी हैं जो एक ही स्थान के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।

wtc final 2023

Read More;IPL 2023: सीएसके के इन 4 खिलाड़ियों को एमएस धोनी सकते हैं टीम से बाहर का रास्ता

पिछले कुछ सालों में रवींद्र जडेजा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने आप को साबित किया है। ऐसे में ऑलराउंडर के लिए रवींद्र जडेजा कोच और कप्तान की पहली पसंद रहते हैं। इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहतरीन खेल का मुज़ाहिरा पेश किया है जिसकी वजह से रवींद्र जडेजा का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलना तय माना जा रहा है।

Read More:Sourav Ganguly: रणबीर कपूर नहीं ये एक्टर परदे पर नजर आएगा सौरव गांगुली के रुप में

अगर गेंदबाज़ी के डिपार्टमेंट की बात की जाए तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए फ्रंट लाइन गेंदबाज़ होंगे। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर के खेलने की संभावनाएं भी काफी ज़्यादा हैं, लेकिन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। इंग्लैंड के पिचों पर तेज़ गेंदबाजों के लिए ज़्यादा मदद होती है लेकिन अश्विन टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज़ हैं। इसी वजह से टीम इंडिया को अश्विन और उमेश यादव में किसी एक विकल्प को चुनना होगा।

 

 

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज