world cup final 2023 : भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 241 रनों का लक्ष्य, तास के पत्तों की तरह उखड़ते दिखे खिलाड़ी
world cup final 2023 : भारत की मेजबानी में आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। आज खेले जा रहे फानइल मुकाबले में सेलिब्रिटी से लेकर सभी की नजरें टिकी हुई है। देशभर के मंदिरों में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन-पूजन किये जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व आस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी स्टेडियम पहुंचे हुये हैं। बालीवुड के खान शाहरुखान अपनी पत्नी गौरी खान के स्टेडियम से मैच देख रहे हैं।
आज खेले जा रहे मैच में भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। और भारत को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। भारतीय खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुये। 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाये हैं। वहीं आस्टेÑलियाई खिलाड़ियों को 241 रनों का लक्ष्य दिया है।
Read More : World Cup fianl 2023 : फाइनल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे शाहरुख खान और पत्नी गौरी खान
world cup final 2023 : रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाये। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। सेमीफाइनल और फाइनल में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज साबित हुये हैं।
Ñटीम के विकेट नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 50 ओवर में 240 रन ही बना पाई।
आॅस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और ऐडम जैम्पा ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।
देखें स्कोर कार्ड
केएल राहुल – 66
विराट कोहली 54
रविन्द्र जडेजा 9
मोहम्मद शमी 6
जसप्रीत बुमराह 1
सूर्यकुमार यादव 18
कुलदीप यादव 10
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), ऐडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क