Weather Update : आज और कल प्रदेश में हो सकते हैं भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update : उमस से जूझ रहे राजधानीवासियों को एक बार फिर राहत मिलते दिख रही है। बुधवार देर शाम 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई। थोड़ी देर की बारिश ने शहर को तर बतर कर दिया। सड़कों के सभी तरफ पानी-पानी हो गया है। वहीं आज गुरुवार को भी दिनभर रुक-रुक बारिश हुई। राजधानी रायपुर में देर शाम अच्छी बारिश देखने को मिली है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश व व्रजपात की चेतावनी जारी किया है। साथ ही प्रदेश के रायगढ़, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी तथा महासमुंद जिले में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही बिजली गिरने का अनुमान लगाया गया है।
weather
Read More : Weather Alert : प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में होगी भारी बारिश, घरों से न निकलें बाहर
Weather Update : सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, तथा राजनांदगांव जिलों में एक-दो स्थाना पर भारी से अति भारी बारिश के साथ बिजली की संभावना है। कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव तथा कांकेर में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
Weather Update : इतना ही नहीं प्रदेश के निचले इलाकों मं जलभराव की स्थिति बन सकती है। हालांकि अचानक हो रही बारिश फसलों के लिये नुकसानदायक रह सकता है।