ED के दो अधिकारी गिरफ्तार, 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
ED(प्रवर्तन निदेशालय) के दो अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गिरफ्तार किया है। 17 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इन अधिकारियों को नीमराणा में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
आपको बता दें कि जयपुर एंटी करप्शन ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी नवल किशोर मीना और उनके सहयोगी बाबूलाल मीना को 13 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
Read More : ED SCAM : 1250 करोड़ रुपये का कोविड सेंटर स्कैम, मुंबई में 15 ठिकानों पर पड़ी रैड
राजस्थान एसीबी ने कहा कि ED के दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किये गये हैं। ब्यूरो ने कहा कि नवल किशोर ने चिटफंड मामले में शिकायतकर्ता के खिलाफ मणिपुर की राजधानी इंफाल में ED कार्यालय में दर्ज एक मामले को निपटाने के बदले कथित तौर पर 17 लाख रुपये की मांग की थी और कहा कि वह इंफाल में ईडी के उप-जोनल कार्यालय में तैनात है।