Total Prohibition : मुख्यमंत्री ने शराबबंदी का किया ऐलान, देशी-विदेशी व होटलों में नहीं मिलेंगी
रायपुर। Total Prohibition : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में शराब नहीं बिकेगी। दरसल 7 सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी है. इस दिन को मुख्यमंत्री ने शुष्क दिवस घोषित किया है. इस दिन प्रदेश में देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
Read More : Liquor Hike : मदिरा प्रेमियों के लिए आ रही बुरी खबर, देर रात तक खुले रहने वाले बारों पर होगी सख्त कार्रवाई Total Prohibition
Total Prohibition : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है. -राज्य शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
राज्य शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया गया है।
इस दौरान प्रदेश में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें, होटल, बार, क्लब, भांग एवं भांग घोटा की फुटकर दुकानें बंद रहेंगी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 5, 2023
सभी प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं।
सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली का संचार हो, श्रीकृष्ण जी से ऐसी हम सब कामना करते हैं।
भगवान श्रीकृष्ण की जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उन्होंने हमें सदा… pic.twitter.com/LpxZJst85p
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 6, 2023