Tomato Price : औकात पर पहुचा टमाटर, बिक रहा 2 रुपये, लागत नहीं मिलने से फेंकने को मजबूर…
Tomato Price : महंगाई की आंसू रुलाने वाला टमाटर अब औकात पर आ गया है। कभी 300 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब सब जगह सामान्य कीमत में उपलब्ध हो रहा है। कुछ राज्यों में कीमत इतनी गिर गई है कि किसानों को उनकी लागत तक नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसान सड़कों पर फेंकने को मजबूर हो गये हैं।
ये खबर कहीं और से नहीं आंध्र प्रदेश से आ रही है। जहां के किसान पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमत औंधे मुंह गिरने से परेशान हैं। यहां प्रति किलो 2-3 रुपये बिक रही है। जिससे किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल पा रही है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि किसान अब सड़कों पर फेंक रहे हैं।
Read More:Good News : मंत्री, विधायकों की वेतन में हुई भारी बढ़ोतरी, CM के वेतन में नहीं होगा कोई संशोधन
किसानों का कहना है कि उन्हें टमाटर के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। जिसके चलते टमाटर को फेंकना पड़ रहा है।
Tomato Price : कुरनूल जिले के पट्टीकोंडा थोक मार्केट में एक किलो टमाटर 3-2 रुपये बिक रहा है। 100 किलो टमाटर के दाम सिर्फ 200 रुपये मिल रहे हैं। जिसका असर उनकी कमाई पर पड़ने लगा है।
Read More:Jhanvi Kapoor ने पहने ऐसे कपड़े की दिखने लगा सब कुछ, शर्म से हो रही पानी-पानी
Tomato Price : इसकी प्रमुख वजह मार्केट में टमाटर का आवक बढ़ने को बताया जा रहा है। आवक के मुकाबले में टमाटर के खरीदार नहीं मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें कटी हुई फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है और उन्हें भारी नुकसान हो रहा है। टमाटर के रिटेल प्राइस 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम हैं।