Krishna Janmashtami : कलयुग में राधारानी मिलना मुश्किल, जानें कृष्ण जी ने ऐसा क्यों कहा…

आज पूरे देश में Krishna Janmashtami धूमधाम से मनाई जा रही है. गोविंदा गली-गली घूम घूम कर मटकी फोड़ रहे हैं. विविध आयोजन आयोजित किये जा रहे हैं. पूरा देश भक्तिमय माहौल में दुब गया है. ऐसे में हम आज बीआर चोपड़ा के महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाकर इतिहास रचने वाले नितीश भारद्वाज के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.

Read More : CG NEWS : स्वास्थ्य कर्मियों का जेल भरो आंदोलन, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर करेंगे धरना प्रदर्शन  Krishna Janmashtami 

Krishna Janmashtami : उन्होंने महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार इस बखूबी से निभाया की लोगों को उनके अंदर श्री कृष्ण नजर आने लगे थे. एक समय था जब लोग टीवी से हटते नहीं थे. आज श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज गुमनामी में खो गये हैं. इतना ही नहीं अकेले जीने को मजबूर हो गये हैं. उनकी शादी शुदा जिंदगी टूट चुकी है.

आपको बता दें कि नितीश भारद्वाज ने मोनिशा पाटिल शादी की थी. जो उतार-चढ़ाओ भरा रहा. मोनिषा के साथ इनकी शादीशुदा जिंदगी 14 साल बाद टूट गई. जिसके बाद 2009 में दोबारा स्मिता गाटे से शादी के बंधन में बंधे। दूसरी शादी दस साल बाद 2019 में टूट गई. जिसके बाद खुद नितीश भरद्वाज टूट गये हैं.

Read MOre : CG NEWS : कांग्रेस में दावेदारों की बाढ़, चार सीटों के लिए 91 उम्मीद्वारों ने ठोंकी ताल     Krishna Janmashtami 

नितीश पिछले लम्बे समय से सिंगल हैं. इस पर उन्होंने कहा है -हो सकता है श्री कृष्ण मुझे वैराग्य की ओर लेकर जा रहे हैं. जिसका अर्थ निष्काम भाव होता है. इस कलयुग में राधा रानी खोज पाना मुश्किल है.

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज