TMKOC : दयाबेन के बाद जेठालाल छोड़ने जा रहे तारक मेहता शो, लेने जा रहे सन्यास

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) पिछेल एक दशक से भी ज्यादा समय से टेलीविजन दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. हालांकि शो से अब तक की जाने पहचाने चहेरे जा चुके हैं, लेकिन उनकी जगह नए एक्टर्स ने ले ली. फैंस उस समय शॉक्ड हो गए जब शो के मेन एक्टर दिलीप जोशी (जेठालाल) (Dilip Joshi Aka Jethalal) के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ब्रेक लेने की बात सामने आई. हालांकि उनके करीबी सूत्र ने एक इंटरव्यू में फैंस को राहत की खबर दी और बताया कि वो शो छोड़ नहीं रहे हैं.

https://twitter.com/i/status/1727628058973409558

TMKOC : ‘दयाबेन’ के रोल में दिखीं दिशा वकानी पहले ही शो छोड़कर जा चुकी हैं, उनके बाद ‘मिस्टर सोढ़ी’ फेम एक्टर गुरुचरण सिंह और ‘तारक मेहता’ स्टार एक्टर शैलेश लोढ़ा समेत 8 सितारें शो को अलविदा कर चुके हैं. अब दिलीप जोशी से जुड़ी इस खबर ने सबको परेशान कर दिया है.

TMKOC : ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेठालाल फेम एक्टर दिलीप जोशी के करीबी सूत्र ने बताया कि दिलीप शो से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. सूत्र ने आगे कहा, ‘दिलीप जोशी ने अपने शो से ब्रेक ले लिया है और प्रजेंट में वो अपने परिवार के साथ तंजानिया की एक छोटी धार्मिक यात्रा पर हैं. एक्टर स्वामीनारायण मंदिर में होने वाले एक विशेष कार्यक्रम के लिए दारेसलाम में गए हैं’ जैसा कि फैंस जानते हैं, दिलीप जोशी सोशल मीडिया के उतने शौकीन नहीं हैं इसलिए उन्होंने अभी तक अपनी यात्रा की कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है, लेकिन दिलीप की आखिरी पोस्ट में फिर से उनकी धार्मिक यात्राओं का जिक्र है.

View this post on Instagram

A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

TMKOC : स्वामीनारायण के बीएपीएस ग्रुप द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होगा. ग्रुप जल्द ही शहर में एक विशाल स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण करने जा रहा है. दिलीप ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जय स्वामीनारायण ऐसे महत्वपूर्ण और खुशी के अवसर के लिए हार्दिक निमंत्रण से बेहद खुश हूं!’ वीडियो में दिलीप बताते हैं कि वो अबू धाबी जाने वाले हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एपिसोड की बात करें तो गोकुलधाम वासियों ने आखिरकार गणेश चतुर्थी समारोह शुरू कर दिया है और बप्पा का स्वागत किया है. जेठालाल ने खुलासा किया कि वह इस बार गणेशोत्सव का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

TMKOC : दयाबेन के बाद जेठालाल छोड़ने जा रहे तारक मेहता शो, लेने जा रहे सन्यास

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज