WTC देश लौटेते ही ये 5 स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर , तैयारी पूरी
WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला इस समय इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है. भारत दूसरी बार WTC का फाइनल मुकाबला खेल रहा है. पहली बार भारत ने साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार WTC का फाइनल मुकाबला खेल रही है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद से भारत अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों का सीरीज खेल सकता है और इस सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी जिसमें भारतीय टीम के 5 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा.
जी हां सुत्रों की माने तो WTC फाइनल के बाद वेस्टइंडीज दौरे और उससे पहले अगर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज होती है तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मो. शमी और मो. सिराज को आराम दिया जा सकता है.
रोहित-कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों को मिलेगा आराम
दरअसल, इस साल सिंतबर के महीने में एशिया कप खेला जाएगा और उसके बाद अक्टूबर के महीने में वनडे विश्व कप का आयोजन होगा जिसकी मेजबानी इस बार भारत के कंधों पर है. ऐसे में BCCI वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेलने के बाद भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों को आराम दे सकती है.
Read More:WTC Final : भारतीय टीम ने फाइनल मैच के पहले दिन कर दी कुछ बड़ी गलतियां, मौका अब भी मैच में वापसी का
विराट कोहली, रोहित शर्मा, मो. शमी, रविंद्र जडेजा और मो. सिराज जैसे खिलाड़ियों को आराम मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं क्योंकि उन स्टार खिलाड़ियों को आगामी एशिया कप और विश्व कप के तैयारियों के लिए आराम देना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि उन खिलाड़ियों ने 2 महिने लगातार आईपीएल खेला और उसके बाद अब WTC फाइनल खेलने पहुंच गए हैं. यही कारण है कि सुत्रों का कहना है कि BCCI वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय टीम के उन 5 स्टार खिलाड़ियों को आराम दे सकता है.
Read More: भारत में आज से मचेगी Gadar, पाकिस्तान में लग सकती है आग, जानें क्या है पूरा मामला
WTC के बाद भारत का शेड्यूल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के बाद भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों का वनडे सीरीज भी खेला जा सकता हैं हालांकि इसको लेकर अभी संदेह हैं लेकिन इसके बाद जुलाई और अगस्त में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर रहने वाली है जहां वो 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 के मुकाबले खेलने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम 3 टी—20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी और उसके बाद सिंतबर में एशिया कप खेलेगी.