कभी भी हो सकता है Team India का ऐलान, : एशिया कप के लिए ये नाम रेस में

Team India : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग आज नई दिल्ली में होगी। जो शुरुआती चर्चाएं सामने आई हैं, उनकी मानें तो हार्दिक पंड्या की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

मीटिंग में हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने मीटिंग को दिल्ली के ताज होटल में रखा है. मीटिंग के बाद दोपहर 1.30 बजे टीम की घोषणा हो सकती है. बोर्ड एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बना सकता है. बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फिलहाल कप्तानी कर रहे हैं.

Read More : Team India: रोहित के संन्यास के बाद परमानेंट कप्तान बना रहेगा ये खिलाड़ी! गावस्कर भी मान चुके इनका लोहा

BCCI ने दिल्ली के ताज होटल में मीटिंग रखी है. इसमें बोर्ड के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ कोच और कप्तान भी शामिल हो सकते हैं. बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए बुमराह को उपकप्तान बना सकता है. उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह की वजह से ही टीम की घोषणा में देरी हुई है. उनकी फिटनेस का इंतजार किया जा रहा था. बोर्ड युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है. तिलक वर्मा को टीम में जगह मिलने की उम्मीद है.

Read More : Indian Cricket Team के नये चीफ सेलेक्टर बने अजीत आगरकर, बीसीआई ने की घोषणा  Team India 

Team India : केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट की वजह से टीम से लंबे वक्त तक बाहर रहे. लेकिन ये दोनों लगभग फिट हैं. अय्यर और राहुल को भी मौका दिया जा सकता है. अय्यर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी के एक प्रैक्टिस मैच में 50 ओवरों तक फील्डिंग की. वहीं 38 ओवरों तक बैटिंग भी की. इस दौरान उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई. राहुल भी बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. अगर दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट हुए टीम में जगह मिल सकती है.

Read MOre : IND vs IRE 1st t20 : कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में! युवाओं की आंधी में उड़ जाएगा आयरलैंड, मैच शुरू होते ही टीम इंडिया के सामने कर देगा सरेंडर…  Team India  

Asia cup 2023 के लिए भारत की संभावित टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन

Related Articles

Back to top button
Abhishek Bachchan की आने वाली फिल्म ‘बी हैप्पी’ का पोस्टर हुआ रिलीज