Sukanya Samriddhi Yojana: SBI ने कर दिया बेटियों का भविष्य उज्जवल, शादी और पढ़ाई की टेंशन खत्म
Sukanya Samriddhi Yojana: आपके परिवार में किसी बिटिया का जन्म हुआ है तो फिर अब पढ़ाई और हाथ पीले करने की टेंशन कतई खत्म कर दें, क्योंकि देशभर में कई गदर स्कीम चल रही हैं। आप इन स्कीम्स से जुड़कर बंपर कमाई का सपना साकार कर सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
देश का सबसे बड़े व सरकार बैंक अब बेटियों को एक मुश्त इतनी रकम दे रहा है, जिससे सब चिंता खत्म हो रही हैं। इसके लिए आपको पहले बेटी का काउंट बैंक में ओपन करवाना होगा, जिसे जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारा आर्टिकल नीचे तक पढ़ने की जरूरत होगी। आपने तनिक भी देरी की तो फिर मौका हाथ से छूट जाएगा।
Read More:PM Bhartiya Jan Aushadhi Kendra: घर बैठकर कमाएं 50,000 रुपये महीना, ,सरकार लाई प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि केंद्र .
एसबीआई इन बेटियों को कर रहा मालामाल
सरकार बैंक एसबीआई बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए अब कई धाकड़ स्कीम चला रहा है, जिसका आप बंपर फायदा प्राप्त कर सकते हैं। आपको सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एसबीआई में बिटिया का खाता ओपन कराना होगा, जिसके बाद इसमें निवेश करने की जरूरत होगी। सरकार की ओर से निवेश पर अब ब्याज की राशि को बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है।
इससे पहले 7.62 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था। बेटी का खाता खुलवाने के लिए आयु 10 साल से कम होना जरूरी है। अगर आपकी बिटिया की आयु 10 साल से अधिक है तो फिर इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। अकाउंट ओपन कराकर हर महीना 250 रुपये यानि 1.50 लाख रुपये तक का निवेश आराम से कर सकते हैं, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा।
Read More:Big Boss : उत्तराखंड के अनुराग डोभाल को बिग बॉस से आया बुलावा, यू-ट्यूब पर हैं 6 मिलियन फॉलोवर
मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख रुपये
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी का खाता एसबीआई में खुलवाया है तो फिर चिंता कना करें। स्कीम की मैच्योरिटी यानि 21 साल की आयु में एक मुश्त 15 लाख रुपये का फायाद दिया जा रहा है। इसमें आपको 15 साल की आयु तक निवेश करना होगा। मैच्योरिटी राशि मिलने पर आप बेटी की शादी और पढ़ाई का काम कर सकते हैं।