Shocking : आयकर ने मजदूर को भेजी नोटिस, मजदूर समेत पूरा परिवार सकते,वजह जान पैरों तले खिसक जायगी जमीं

Shocking : यूपी के बस्ती में एक मजदूर का ‘लॉटरी’ लग गई। लेकिन मजदूर को इस बारे में जानकारी ही नहीं थी। मजदूर को लॉटरी की जानकारी तब हुई जब उसके घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा। दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया निवासी एक मजदूर के बैंक खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख सात रुपये जमा हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस बैंक खाते के बारे में मजदूर को जानकारी भी नहीं है। कुछ दिन पहले रजिस्टर्ड डाक से जब आयकर विभाग का नोटिस उसके घर पहुंचा तो मजदूर समेत पूरा परिवार सकते में आ गया। प्रकरण की शिकायत लालगंज थाने में की गई है।

Read More:Shocking : स्कूल के 80 विद्यार्थियों की लोहे की रॉड से पिटाई,अभिभावकों का फूटा गुस्सा,पुलिस ने दर्ज किया केस

बरतनिया निवासी शिवप्रसाद निषाद दिल्ली में मजदूरी करता है। आयकर का नोटिस घर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद वह गांव लौट आया। इस नोटिस में उसके बैंक खाते से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख 7 रुपये कैश जमा होने की जानकारी देते हुए निर्माण कार्य के तौर पर हुए भुगतान में 4 लाख 58 हजार 715 रुपये टीडीएस कटने की जानकारी दी गई है। शिवप्रसाद को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसके नाम से ऐसा कौन सा करंट खाता है, जिसमें इतने रुपये जमा किए गए। मार्बल की घिसाई करने वाले शिवप्रसाद ने आशंका जताई कि 2019 में उसका पैन कार्ड गुम हो गया था। इसकी मदद से ही किसी ने जालसाजी कर उसके नाम से खाता खोल लिया होगा। इस बाबत लालगंज थाने पर संपर्क करने पर खाते की डिटेल निकालकर प्रकरण की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की सलाह दी गई।

Read More:Shocking : 3 वर्षीय बालक ने बचाई डेढ़ साल की डूबती मासूम बहन की जान,जाने क्या हुआ

Related Articles

Back to top button
BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, मात्र 7 रु में रोजाना 3GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग